कुमार इंदर, जबलपुर। शहर में डेंगू के कहर के असर का इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि, अच्छे-अच्छे वीआईपी भी इस डेंगू के डंक के चपेट में आ रहे हैं। पूर्व मंत्री और वर्तमान बीजेपी विधायक अजय विश्नोई को डेंगू हो गया है। जी हां अजय विश्नोई की डेंगू की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, लिहाजा वो घर पर रहकर ही अपना इलाज करा रहे हैं। अजय विश्नोई इस दौरान किसी से मुलाकात नहीं कर रहे हैं। डॉक्टरों ने उन्हें ज्यादा से ज्यादा आराम करने की सलाह दी है।
शहर में डेंगू का आंकड़ा 500 के पार
जबलपुर में डेंगू का आंकड़ा 500 के पार हो चुका है, हालात काबू में नहीं आ रहे हैं ऐसे में नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों की पोल खुलती साफ दिख रही है। नगर निगम लगातार यह दावा कर रहा है कि, शहर के तालाबों, नालों में कीटनाशक का छिड़काव किया जा रहा है । लोगों को जागरूक किया जा रहा है लेकिन हालात और बिगड़ते नजर आ रहे हैं।
डेंगू से 10 ज्यादा लोगों की मौत
शहर में बढ़ते डेंगू के प्रकोप से 10 से ज्यादा लोगों की जाने जा चुकी है लेकिन आधिकारिक तौर पर इन मौतों की पुष्टि नहीं की गई है। कुछ दिन पहले ही डेंगू से एक महिला आरक्षक की भी मौत हो चुकी है।
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक