नई दिल्ली. 2019 लोकसभा चुनाव आने को हैं ऐसे में सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. बताया जा रहा है कि इस बार बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान भी बीजेपी के खिलाफ मैदान में उतर सकती हैं. दरअसल राजस्थान, मध्य प्रेदश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के नजीतों के बाद कांग्रेस लोकसभा चुनावों को जीतने में भी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली जीत को कांग्रेस लोकसभा चुनाव में भी जारी रखना चाहती है.
बताया जा रहा है कि कांग्रेस के कुछ पार्षदों का मानना है कि भोपाल लोकसभा सीट जीतने के लिए किसी नेता को नहीं बल्कि करीना कपूर खान को टिकट दी जाए. कांग्रेस पार्षदों का कहना है कि भोपाल संसदीय सीट पर कई साल से बीजेपी का एक छत्र राज चल रहा है और भोपाल बीजेपी का मजबूत किला बनता जा रहा है. जिसे ढहाने के लिए करीना कपूर खान अच्छी उम्मीदवार रहेंगी. कांग्रेस पार्षदों का मानना है कि युवाओं में करीना कपूर की अच्छी फैन फॉलोइंग है जिसका फायदा उन्हें चुवानों में मिल सकता है और करीना युवाओं का वोट हासिल कर पाएंगी.
कांग्रेस करीना से एमपी की भोपाल सीट पर यह चुनाव इसलिए लड़वाना चाहती है क्योंकि लगातार पिछले 40 साल से कांग्रेस यह सीट हार रही है. कांग्रेस अब करीना को टिकट दिलवाकर बीजेपी के खिलाफ अपना दांव चलकर इस सीट को जीतना चाहती है. कांग्रेस का मानना है कि पटौदी खानदान से ताल्लुक रखने के कारण भोपाल करीना कपूर खान का ससुराल है और यहां वे सैफ अली खान के साथ यहां कई बार आती रहती हैं. इसलिए भोपाल के 27 कांग्रेस पार्षद ने मिलकर सीएम से मुलाकात कर करीना कपूर को टिकट दिलाने का फैसला किया है.
वहीं इस बारे में भोपाल के मौजूदा बीजेपी सांसद आलोक संजर का कहना है कि ‘भोपाल सीट बीजेपी का गढ़ है. कांग्रेस का कोई भी दांव उसे यहां से नहीं जिता पायेगा. इस बार भी भोपाल सीट पर बीजेपी की ही जीत होगी.’ हालांकि चुनाव में उतरने के लिए अभी तक इस बारे में करीना या सैफ ने कोई एलान नहीं किया है.