स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत तो 6 दिसंबर से हो रही है, लेकिन उससे पहले ही दोनों टीमों के खिलाड़ियों की तैयारी जोरदार चल रही है, भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैच की सीरीज में आर अश्विन को ट्रंपकार्ड बताया है।

अश्विन पर है पुजारा को भरोसा

चेतेश्वर पुजारा को यकीन है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैच की आगामी सीरीज में टीम इंडिया के फिरकी गेंदबाज आर अश्विन शानदार प्रदर्शन करने में कामयाब रहेंगे। पुजारा के मुताबिक आर अश्विन ने अपनी गेंदबाजी में कुछ तकनीकी बदलाव तो किए ही हैं, साथ ही अपनी तरकश में कई नए तीर भी जोड़े हैं, जो उन्हें और शानदार गेंदबाज बनाते हैं। पुजारा ने आगे कहा कि मैं हमेशा ये कहता आया हूं कि आर अश्विन एक चतुर गेंदबाज हैं, वो बल्लेबाजों को बखूबी पढ़ लेते हैं, अश्विन ने अपनी गेंदबाजी तकनीक में काफी बदलाव भी किया है, मैं ये तो नहीं बता सकता कि वो चेंजेस क्या हैं, लेकिन उसने  जो भी बदलाव किए हैं, उससे अश्विन को मदद जरूर मिलेगी। पुजारा ने आगे कहा कि अश्विन कुछ काउंटी क्रिकेट भी इंग्लैंड में खेले हैं, जहां की पिचें अलग तरह की होती हैं, उन पर स्पिनरों को मदद नहीं मिलती है। अश्विन को ऑस्ट्रेलिया में पता है कि उसे क्या करना है, उसने यहां पर 2014-15 में सीरीज भी खेली थी, अब उसका कॉन्फिडेंस काफी बढ़ चुका है, और उसे जो बदलाव करने थे वो अब कर चुका है।

आर अश्विन का क्रिकेट करियर

32 साल के हो चुके आर अश्विन टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों में से एक हैं, और एक अहम गेंदबाज भी हैं, आर अश्विन  64 टेस्ट मैच में 336 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं, 111 वनडे मैच में 150 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं। 46 टी-20 में 52विकेट अपने नाम कर चुके हैं।

Attachments