दिल्ली. पूरी दुनिया में क्रिकेट को पसंद करने वालों की कोई कमी नहीं है और ना ही क्रिकेट खेलने वालों की कोई कमी है. भारत में भी हर गली में एक बच्चा तो मिल ही जाएगा, जो क्रिकेटर बनाना चाहता है. लेकिन टीम इंडिया में जगह बनाना इतना आसान नहीं होता. ऐसे में BCCI घरेलु क्रिकेट पर काफी ध्यान देती है, ताकि अच्छे युवा खिलाड़ियों को मौका मिले और बाद में वो भारतीय टीम को नई ऊचाइंयों तक लेकर जाए. लेकिन कई ऐसे क्रिकेटर्स हैं जो बुरी तरह फ्लॉप हो गए थे.

हालांकि हर किसी की किस्मत उनका साथ नहीं देती. BCCI जूनियर क्रिकेटर्स को उनके प्रदर्शन के लिए सम्मानित करता है. भारत में ऐसे कई खिलाड़ी है जो BCCI का सर्वश्रेष्ठ जूनियर क्रिकेटर पुरस्कार जीते और जिनको देखकर लगता था कि वो क्रिकेट का भविष्य है लेकिन अभी तक वो कुछ खास नहीं कर सके हैं.

इसे भी पढ़ें- संजय दत्त ने बेटी त्रिशाला को विश किया बर्थडे, शेयर किया पुरानी फोटो …

मनदीप सिंह

पंजाब के प्रमुख बल्लेबाजों की बात की जाती है तो मनदीप सिंह का नाम आता है. ये एक शानदार खिलाड़ी है और इस वजह से इन्हें टीम इंडिया में भी जगह दी गई थी, लेकिन ये खिलाड़ी इस मौके का फायदा नहीं उठा पाया और फ्लॉप हो गए. इतना ही नहीं IPL में भी ये खिलाड़ी पंजाब किंग्स में रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहा है. ऐसे में अब इस खिलाड़ी को एक बार फिर मौका मिलना मुश्किल लगता है.

अंकित बावने

अंकित बावने एक बेहतरीन खिलाड़ी है और इस वजह से BCCI ने उन्हें अंडर -15 सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का पुरस्कार भी दिया था. फिर उन्होंने कुछ वक्त बाद महाराष्ट्र के लिए प्रथम श्रेणी में डेब्यू किया और उन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया. हालांकि उनकी किस्मत नहीं चमकी क्योंकि टीम इंडिया में जगह बनाने में सफल नहीं हो पाए और फ्लॉप हो गए.

बाबा अपराजित

बाबा अपराजित एक कमाल के खिलाड़ी हैं, वो शीर्ष क्रम के बल्लेबाज हैं और इसके साथ ही वो एक शानदार स्पिनर भी हैं. तमिलनाडु के इस खिलाड़ी का प्रदर्शन शानदार रहा है, लेकिन उन्हें अभी तक IPL और टीम इंडिया में मौका नहीं मिला है. हालांकि ये खिलाड़ी ऐसा ही दमदार प्रदर्शन करता रहा तो जल्द ही टीम इंडिया के लिए खेलता नजर आएगा.

इसे भी पढ़ें- संजय लीला भंसाली ने नए प्रोजेक्ट का किया ऐलान, नेटफ्लिक्स के साथ मिलाया हाथ …

विजय जोल

अंडर 19 में विराट कोहली की टीम में खेलने वाला एक खिलाड़ी जिसने अपने खेल से सभी को प्रभावित किया था. विराट की तरह विजय जोल से भी सभी को काफी उम्मीदें थी, लेकिन ये खिलाड़ी मौका मिलने पर कुछ खास नहीं कर सका. IPL में RCB में उन्हें चांस दिया गया लेकिन वो कंसिस्टेंट नहीं रहे.

हरप्रीत सिंह

मध्य प्रदेश के स्टार खिलाड़ी हरप्रीत सिंह ने घरेलू क्रिकेट में जबर्दस्त प्रदर्शन से सबका दिल जीता है. उनके खेल को देखकर लगता था कि वो जल्द ही टीम इंडिया के लिए खेलते नजर आएंगे, लेकिन वह क्रंच मैचों में फेल हो गए और टीम इंडिया में जाने का सपना, सपना ही रह गया. IPL में भी हरप्रीत को अपनी प्रतिभा दिखाने के पर्याप्त मौके नहीं मिले. वह वर्तमान में घरेलू प्रतियोगिताओं में छत्तीसगढ़ के लिए खेलते हैं.