धीरज दुबे,कोरबा. केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा जी एल ए यूनिवर्सिटी मथुरा और आगरा में आयोजित नेशनल जूनियर ताईक्वांडो प्रतियोगिता में जहां देश भर से करीब 400 खिलाड़ियों के मध्य हुए मुकाबले में जिले के बालिका खिलाड़ियों ने रायपुर रीजन की ओर से खेलते हुए स्वर्ण ओर रजत पदक पर कब्जा जमाया है. केंद्रीय विद्यालय एन टी पी सी के  दोनों खिलाड़ियों ने स्कूल सहित जिले व राज्य का नाम ऊंचा किया है.

स्वर्ण पदक जीतने वाली खिलाड़ी अर्पणा गोस्वामी ने अंडर 67 किलो ग्राम वजन समूह में पदक जीता है. वहीं दूसरी ओर नम्रता बासु ने भी जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीता. खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर प्राचार्य संदीप पांडेय, ए नागमणि, छत्तीसगढ़ ताईक्वांडो संघ के महासचिव अनिल द्विवेदी ने बधाई दी है.

 

अर्पणा ने जोरदार प्रदर्शन कर गुड़गांव, कोलकाता, चेन्नई, दिल्ली के खिलाड़ियों को हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया है. केन्द्रीय विद्यालय की ओर से खेलते हुए एस.जी.एफ.आई नेशनल नम्रता ने जयपुर , सिल्चर, चंडीगढ़, लखनऊ, दिल्ली के खिलाड़ियों को कड़ी टक्कर देकर रजत पदक पर  कब्जा जमाया है.