
लखनऊ। होली के अवसर पर 13 और 14 मार्च को स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ और पैरा मेडिकल कर्मियों को अवकाश नहीं मिलेगा। मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए इमरजेंसी वार्डों में डॉक्टरों की तैनाती का रोस्टर तैयार कर लिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक के अनुसार, होली के दिन सभी कर्मचारियों को अपनी निर्धारित ड्यूटी पर तैनात रहना अनिवार्य होगा।
होली तक चिकित्सकों का अवकाश निरस्त
स्वास्थ्य महानिदेशालय ने इस संबंध में सरकारी अस्पतालों को सूचित कर दिया है। जिसके मुताबिक होली तक सरकारी अस्पतालों में काम करने वाले कर्मचारियों और डॉक्टरों की छुट्टी कैंसिल की गई है। अस्पतालों में जरूरी दवाओं के इंतजाम करने के निर्देश दिए है। ताकि किसी भी प्रकार की इमरजेंसी में मरीजों को दवाईयों के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़े। हालांकि अपरिहार्य स्थिति में स्वास्थ्य कर्मियों को अवकाश मिलेगा।
READ MORE : लोकसभा में गूंजा पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की हत्या का मामला : सांसद आनंद भदौरिया ने की मुआवजा और नौकरी देने की मांग, स्पीकर बोले- ये राज्य का मामला
स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक ने बताया कि होली में इमरजेंसी की स्थिति से निपटने के लिए सारी जरूरी तैयारियां की जा रही है। इमरजेंसी वार्ड में चिकित्सकों की ड्यूटी का रोस्टर तैयार करने के निर्देश दिए गए है। जिनमें फिजिशियन, सर्जन, नेत्र रोग और आर्थोपैडिक डॉक्टरों की ड्यूटी तय की जा रही है। सभी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों को अलर्ट मोड पर रखते हुए आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें