मुंबई. भाई और बहन का रिश्ता शैतानियों और नोक-झोक से भरा होता है. भाई-बहन के बीच अगर नोक-झोक ना हो तो इस रिश्ते में कोई खासियत नहीं रह जाती. इस रिश्ते में कई सीक्रेट्स होते हैं तो कई सारे इमोशन्स भी. इस रिश्ते की खूबसूरती को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है.

वहीं, इस रिश्ते की खूबसूरती को बयां करने के लिए बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में बनाई गई हैं, जिन्हें आपको इस रक्षाबंधन पर अपने भाई-बहन के साथ देखना चाहिए. तो चलिए जानते हैं ऐसी कुछ फिल्मों के बारे में.

जाने तू… या जाने ना

फिल्म ‘जाने तू… या जाने ना’ में बड़ी खूबसूरती से दिखाया गया है, कि किस तरह स्वभाव में पूरी तरह एक दूसरे से अलग होने के बावजूद दो सिबलिंग्स एक दूसरे को अच्छी तरह समझ सकते हैं.

इसे भी देखिए – Shershaah की शानदार सक्सेस के बाद बोलीं Kiara Advani, चार सालों में ही मजबूत हो गया था प्यार …

दिल धड़कने दो

फिल्म ‘दिल धड़कने दो’ यूं तो एक फैमिली स्टोरी है, लेकिन इस फिल्म में Ranveer Singh और Priyanka Chopra ने भाई-बहन का किरदार निभाया है. फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह अच्छे और बुरे वक्त में ये भाई-बहन हमेशा एक दूसरे के साथ देते हैं और साथ खड़े रहते हैं.

काई पो चे

बॉलीवुड एक्टर Sushant Singh Rajput की फिल्म ‘काई पो चे’ यूं तो दोस्ती पर बनी फिल्म है, लेकिन इसके साथ ही साथ इसमें भाई और बहन के खूबसूरत रिश्ते को भी दिखाया गया है. फिल्म में Amrita Puri की भूमिका कमाल की है.

नो वन किल्ड जेसिका

एक राजनेता के बेटे द्वारा एक बार टेंडर की हत्या कर दी जाती है और यहां से शुरू होती है एक बहन की तलाश. अपनी बहन के कातिल और न्याय की ये कहानी है.

इसे भी पढ़ें – बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने शेयर किया ठेलेवाले का Video, लाखों लोगों ने देखा … 

क्वीन

फिल्म क्वीन में Kangana Ranaut के भाई को एक बहुत ही प्रोटेक्टिव सिबलिंग के तौर पर दिखाया गया है. फिल्म रक्षाबंधन पर साथ में देखने के लिहाज से काफी अपीलिंग है.

इकबाल

फिल्म इकबाल में Shweta Prasad ने Shreyas Talpade की बहन का किरदार निभाया था. फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह एक बहन अपने भाई का सपना पूरा करने के लिए उसके साथ साये की तरह चलती है.