![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
मुंबई. टीवी का फेमस शो Anupama टीआरपी के मामले में सबके छक्के छुड़ा रहा है. एक्ट्रेस Rupali Ganguly के इस शो ने काफी काफी कम समय में दर्शकों को आकर्षित किया है और सभी का फेवरेट बन गया है. वहीं, अब इस दमदार शो को दक्कर देने के लिए, इसी तरह के कई टीवी शोज छोटे पर्दे पर कदम रखने वाले हैं. अब देखने वाली बात यह होगी की क्या आने वाले ये शोज Anupama को टक्कर दे पाएंगे या नहीं.
ये हैं आने वाले पांच टीवी शोज
चीकू की मम्मी दूर की
गुल खान के निर्देशन में बने इस शो के पोस्टर और प्रोमो वीडियो अब इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहे हैं. इस शो की कहानी रिश्तों में उलझी और इमोशन्स से भरी होगी. परिधि शर्मा इस शो के जरिए लंबे वक्त बाद कमबैक करने वाली हैं.
मीत
23 अगस्त से जी टीवी पर मीत शुरू होने जा रहा है. ये शो पहलवानी और लड़कियों को इस खेल में पेश आने वाली मुश्किलों के बारे में बहुत कुछ बताएगा. इस शो को देखते हुए आपको फिल्म दंगल की याद जरूर आएगी.
इसे भी पढ़ें- Tokyo Olympics : हॉकी में भारत ने रचा इतिहास, जर्मनी को हरा जीता कांस्य पदक…
पुण्यश्लोक अहिल्याबाई युवा अध्याय
बता दें कि छोटे पर्दे का ये सुपरहिट शो एक बार फिर से वापसी करने के लिए तैयार है. इस शो को पहले भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था और अब 16 अगस्त से ये शो एक बार फिर नए सिरे से वापसी करने के लिए तैयार है.
रिश्तों का मांझा
इस शो के टीजर और प्रोमो वीडियो भी खूब पसंद किया जा रहे हैं. जिसके बाद से ही दर्शक इस शो से कनेक्ट होने लगे हैं. इस शो के शुरु होने के बाद इसे फैंस का कैसा रिस्पॉन्स मिलेगा ये तो वक्त ही बताएगा.
बालिका वधू 2
छोटे पर्दे के सबसे हिट टीवी शोज की बात हो और इसमें ‘बालिका वधू’ (Balika Vadhu-2) का जिक्र ना आए ऐसा कैसे हो सकता है? इस सुपरहिट शो का दूसरा सीजन भी जल्द ही एक बार फिर से वापसी करने के लिए तैयार है. कुछ समय पहले ही बालिका वधू में दादी सा को रोल निभाने वाली एक्ट्रेस सुरेखा सीकरी का निधन हो गया था.