अक्टूबर का महीना त्योहारों से भरा हुआ होता है. इस महीने में कई सारे लोग शुभ-अशुभ की बातें करते हैं और अगर गार्डनिंग के हिसाब से देखा जाए तो ये महीना ऐसा है जिसमें बहुत सारे पेड़ और पौधे घरों में लगाए जाते हैं. इस दौरान कई ऐसे पौधों को भी घर में लगाना अच्छा होता है जिनसे ना सिर्फ पॉजिटिव एनर्जी मिले बल्कि जो वास्तु के हिसाब से भी अच्छे साबित हों. हमारे शास्त्रों में कई ऐसे पेड़-पौधे माने गए हैं जो वाकई बहुत ज्यादा शुभ माने जाते हैं.
मनी प्लांट
मनी प्लांट इस सीजन में लगाने पर ये ज्यादा जल्दी फैलता भी है और इससे बहुत ही ज्यादा पॉजिटिव एनर्जी भी आती है. वास्तु के हिसाब से मनी प्लांट घर में लगाना बेहद शुभ होता है और अगर इसे किसी तरह से आप अपने घर के कॉरिडोर में लगा सकें तो और भी अच्छा है.
तुलसी का पौधा
तुलसी का पौधा वैसे भी घर में लगाना शुभ माना जाता है. ये हिंदू धर्म के हिसाब से बहुत ही सही माना जाता है. तुलसी के पौधे की कई तरह से पूजा भी की जाती है और ऐसे में अगर आप चाहें तो इसे घर पर आसानी से लगा सकते हैं.
अशोक का पेड़
वास्तु के अनुसार ये दुख और दरिद्रता को कम करने में मदद करता है. इसे भी समृद्धि के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है. इसलिए इसे घर के आंगन में लगाना चाहिए. अशोक का पेड़ बहुत बड़ा हो जाता है और क्योंकि इसे ज्यादा जगह की जरूरत होती है इसलिए आप इसका छोटा सा पौधा लेकर गमले में अपने आंगन में भी लगा सकते हैं.
नीम का पौधा
वैसे तो इसे किसी भी सीजन में लगाया जा सकता है, लेकिन क्योंकि इसे वास्तु से जोड़कर देखा जाता है इसलिए इसे शुभ माना जा सकता है. शास्त्रों में भी नीम के पेड़ से जुड़ी बहुत सी बातें लिखी हैं. माना जाता है कि अगर ये पौधा घर से नॉर्थ वेस्ट कोने में हो तो ये घर में बहुत सुख समृद्धि लेकर आ सकता है.
बांस का पौधा
ध्यान रहे यहां इसके मिनी वर्जन यानी बोनसाई की बात हो रही है बड़े वाले की नहीं हो रही है. ये कम मेंटेनेंस में साल भर हरा-भरा रहता है और इसे सिर्फ वास्तु के हिसाब से ही नहीं बल्कि फेंगशुई के हिसाब से भी बहुत ही लकी माना जाता है.
Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें