Indian Cricket Team: हम आपके लिए उन 5 खिलाड़ियों की लिस्ट लाए हैं, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया. अब वो भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा बन सकते हैं.
Indian Cricket Team: टीम इंडिया इस वक्त रेड बॉल क्रिकेट यानी टेस्ट खेलने में व्यस्त है. उसे लगातार मुकाबले खेलने हैं. अभी बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है, जिसमें रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया 1-0 से लीड ले चुकी है. अब दूसरा मुकाबला 27 सितंबर से शुरू होगा. इसके बाद न्यूजीलैंड टीम भारतीय दौरे पर आएगी, जहां 3 टेस्ट होना है. फिर टीम इंडिया को 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है. इन सीरीज में कुछ नए खिलाड़ी भी एक्शन में दिख सकते हैं. उन्हें टेस्ट टीम में मौका मिल सकता है. आइए इनके बारे में जानते हैं.
टीम इंडिया में जल्द ही डेब्यू कर सकते हैं ये 5 स्टार
- ऋतुराज गायकवाड़
दाएं हाथ के इस ओपनर को स्टाइलिश बैटर कहा जाता है, जिनकी तकनीक की खूब तारीफ होती है. वो टीम इंडिया के लिए 6 वनडे और 23 टी20 मैच खेल चुके हैं, लेकिन उन्हें अभी तक टेस्ट में डेब्यू का मौका नहीं मिला. जब-जब ऋतुराज को मौका मिलता है वो रनों की बारिश करते हैं. हाल में खत्म हुई दलीप ट्रॉफी में इंडिया सी के कप्तान थे, उनकी टीम दूसरे नंबर पर रही. इस सीजन उन्होंने 3 मैचों में 38.67 की औसत से 232 रन बनाकर बढ़िया प्रदर्शन किया. माना जा रहा है कि जल्द ही वो देश के लिए टेस्ट में भी डेब्यू कर सकते हैं. उन्हें टेस्ट में रोहित शर्मा के बैकअप के तौर पर देखा जा रहा है.
- अर्शदीप सिंह
बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने आईपीएल में तबाही मचाकर टीम इंडिया में जगह बनाई थी. टी20 और वनडे डेब्यू कर चुके अर्शदीप सिंह को टेस्ट में डेब्यू का इंतजार है. दलीप ट्रॉफी में अर्शदीप सिंह इंडिया डी का हिस्सा थे, उन्होंने कुल 9 शिकार किया. इंडिया बी के खिलाफ हुए मुकाबले की पहली पारी में 3 तो दूसरी पारी में 6 विकेट झटके. अब कहा जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के उन्हें भारत की टेस्ट टीम में मौका मिल सकता है. वो बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की कमी पूरी कर सकते हैं.
- अभिमन्यु ईश्वरन
29 साल के अभिमन्यु ईश्वरन डोमेस्टिक क्रिकेट का बड़ा नाम हैं. हजारों रन बना चुके इस खिलाड़ी को अब तक भारत की टेस्ट टीम में मौका नहीं मिला. बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले ईश्वरन ने दलीप ट्रॉफी में इंडिया बी की कप्तानी करते हुए 3 मैचों में 309 रन बनाए. वो इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में दूसरे स्थान पर रहे. फर्स्ट क्लास में 97 मैचों का अनुभव रखने वाले अभिमन्यु ने 48.44 की औसत से 7315 रन बनाए हैं. जिसमें 25 शतक और 29 फिफ्टी शामिल हैं.
- रिकी भुई
दाएं हाथ के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने पिछले 2 सालों में कमाल का प्रदर्शन किया है. डोमेस्टिक क्रिकेट लगातार रन बनाते आ रहे हैं. आंध्र के लिए खेलने वाले भुई की उम्र अभी 27 साल है. वो 74 फर्स्ट क्लास मैचों में 47.86 की औसत से 5169 रन बना चुके हैं. जिसमें 20 शतक और 19 फिफ्टी शामिल हैं. दलीप ट्रॉफी 2024 के 3 मैचों में 71.80 की औसत से सबसे ज्यादा 359 रन बनाए हैं. अब उन्हें भारत की नेशनल टीम से बुलावा आ सकता है.
- अंशुल कंबोज
23 साल के यह तेज गेंदबाज हरियाणा के लिए घरेलू क्रिकेट खेलता है. वो आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए भी खेल चुके हैं. इस प्लेयर को भारतीय क्रिकेट का फ्यूचर कहा जा रहा है. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज के पास सटीक लाइन लेंथ और गति भी है, जिसकी दम पर वो बल्लेबाजों को फंसाते हैं. अंशुल ने दलीप ट्रॉफी 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेकर खलबली मचा दी है. उन्होंने 3 मैचों में कुल 16 विकेट लिए.