सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। शैक्षणिक सत्र 2020-21 में प्रदेश सरकार सभी जिलों में अंग्रेजी माध्यम के सरकारी स्कूल खोलने जा रही है. इसके लिए प्राचार्यों का चयन किया गया है. इसके साथ ही स्कूल संचालन के लिए कमेटी गठन की जिम्मेदारी कलेक्टर को सौंपी गई है.

लोक शिक्षण संचालक जितेन्द्र शुक्ला ने बताया कि सरकार के आदेशानुसार अंग्रेजी माध्यम के सभी स्कूल का चयन हो चुका है. इसके साथ ही स्कूलों के लिए प्रिंसिपल भी नियुक्त किया जा चुके हैं. आधिकारिक तौर पर आगामी एक-दो दिनों में लिस्ट जारी कर दी जाएगी.

इन स्कूलों के संचालन की जिम्मेदारी स्थानीय कलेक्टरों को दी गई है कि वे स्कूल वर्किंग कमेटी का गठन करें. संचालक ने बताया कि स्कूल में अध्यापन के लिए शिक्षकों का भी चयन हो चुका है. इन इंग्लिश मीडियम स्कूलों में हिंदी मीडियम से भी पढ़ाई होगी.