दिवाली का पावन पर्व कल यानी 10 तारीख से शुरू हो जाएगा. इस साल 12 नवंबर को दिवाली मनाया जाएगा. इस दिन लोग अपने घर पर तरह-तरह के पकवान बनाते हैं और अच्छे से साज-सज्जा करते हैं. किसी भी पूजा में सबसे अहम पूजा की थाली होती है. दिवाली पूजा के लिए भी कुछ सामान आपकी पूजा थाली में जरूर होने चाहिए. आज हम आपको इन्हीं के बारे में बताने वाले हैं.

अपने रीति-रिवाज के अनुसार आप पूजा सामग्री इकट्ठी कर लें. पूजा की थाली में कुमकुम, अक्षत, धूप-दीप, फूल, मिष्ठान आदि रखे जाते हैं. आप चाहें तो थाली में छोटी-छोटी कटोरियां रख सकती हैं, जिनमें यह सामान रखा होने से थाली बिखरी हुई नहीं लगेगी. Read More – 35 साल के हुए Virat Kohli : क्रिकेट के हर फॉर्मेट में खूब चला विराट का बल्ला, ये हैं उनके 35 खास रिकॉर्ड …

थाली में सिंदूर से स्वस्तिक चिह्न बनाने के बाद मां लक्ष्मी और भगवान गणेश जी की मूर्तियों को रख कर उन्हें धूप-दीप दिखाकर पूजने का रिवाज है. मां लक्ष्मी और गणेश जी की मूर्ति के पास चांदी का सिक्का अवश्य रखें और उसकी भी पूजा करें. थाली में खील-बताशे और पंचामृत भी रखना आवश्यक है. ध्यान रहे कि दिवाली पर बनने वाले पंचामृत में तुलसी नहीं होनी चाहिए. पंचामृत में दूध, घी, शहद, दही और मिश्री का प्रयोग किया जा सकता है. Read More – Bigg Boss 17 : Isha Malviya और Samarth Jurel ने घर में की हदें पार, वायरल हो रहा Video …

एक शुद्ध घी का दीपक लक्ष्मी-गणेश जी की मूर्ति के आगे जलाया जाता है. एक चौमुखा दीपक, जोकि सरसों के तेल का होता है, वह दूसरी पूजा थाली में रखा जाता है और वह पूरी रात जलता रहता है. इस अवसर पर जलेबी और पेठा मिठाई के तौर पर रखने का भी प्रचलन है.