भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज वेदा कृष्णमूर्ति जीवन के एक नए चरण में प्रवेश करने वाली हैं. उनके पारिवारिक सूत्रों ने पुष्टि की है कि उनकी सगाई 18 सितंबर को बेंगलुरु में होगी. महिला क्रिकेटर वेदा कृष्णमूर्ति होनहार क्रिकेटर अर्जुन होयसल से सगाई करेंगी. अर्जुन और वेदा दोनों ने अपने खास पलों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं और तस्वीरें वायरल हो गई हैं.
कोविड-19 में अपनी मां और बहन को खोने के बाद महिला क्रिकेटर वेदा कृष्णमूर्ति एक कठिन दौर से गुजर रही हैं. वह फिलहाल भारतीय टीम में नहीं हैं और टीम में वापसी के लिए जोर लगा रही हैं. अर्जुन की वेदा कृष्णमूर्ति के सामने घुटने टेककर और उन्हें प्रपोज करते हुए फोटो वायरल हो गई है. अर्जुन ने फोटो को कैप्शन दिया है और कहा ‘हां’.
इसे भी पढ़ें – Bigg Boss 16 Announce : इस बार खुद बिग बॉस खेलेंगे गेम, देखिए सीजन 16 का खतरनाक प्रोमो …
महिला क्रिकेटर ने कर्नाटक के किसी जगह से अपनी तस्वीरें भी साझा की हैं. बाएं हाथ के बल्लेबाज अर्जुन रणजी ट्रॉफी में कर्नाटक के लिए खेल चुके हैं. वह कर्नाटक प्रीमियर लीग में विभिन्न फ्रेंचाइजी के लिए भी खेले थे.
इसे भी पढ़ें – बढ़े वजन के कारण नहीं मिलता था कोई काम, फिर अम्मा जी के किरदार ने बदली जिंदगी – सोमा राठौड़
ऑलराउंडर महिला क्रिकेटर वेदा कृष्णमूर्ति ने 48 एकदिवसीय और 76 टी20 खेले हैं. वह 2017 में एकदिवसीय विश्व कप और 2020 में टी20 विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा थीं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक