रायपुर। कांग्रेस के जिला और ब्लॉक अध्यक्षों को बदलने से पहले प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने एक अहम बैठक ली. बैठक में भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव, चरण दास महंत, धनेंद्र साहू सहित वरिष्ठ नेता और अध्यक्ष गण मौजूद थे. बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए. बैठक में जनवरी और फरवरी के सभी कार्यकर्मों की रुपरेखा तय की गई.

पीएल पुनिया ने निर्देश दिया कि 3 जनवरी तक जोन समन्यवक और 5 जनवरी तक मतदान केंद्र समन्वयक की नियुक्ति की जाए. सभी मतदान केंद्रों में 15 जनवरी तक बैठक करने के निर्देश दिए गए हैं. 21 सदस्यीय मतदान केंद्र कमेटी, 11 सदस्यीय युवा और महिला कमेटी का गठन किया जाना है.

वहीं 20 जनवरी तक 21 सदस्यीय सेक्टर कांग्रेस कमेटी और 31 सदस्यीय जोन कांग्रेस कमेटी का गठन करना है. 25 जनवरी से 28 फरवरी तक विधानसभा से लेकर बूथ स्तर तक संकल्प शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं.