Share Price News: साल 2022 अब खत्म होने वाला है. वहीं, शेयर बाजार के लिहाज से भी साल 2022 काफी हलचल वाला रहा. इस साल के अंत के साथ ही सेंसेक्स और निफ्टी ने एक बार फिर अपने सर्वकालिक उच्च स्तर को छू लिया है. वहीं, इस साल कई आईपीओ भी शेयर बाजार में लिस्ट हुए.
इनमें से कुछ आईपीओ ने निवेशकों को भारी मुनाफा दिया तो कुछ आईपीओ ने निवेशकों के पैसे घटाए भी. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ आईपीओ के बारे में जिन्होंने 2022 में खूब सुर्खियां बटोरी.
भारतीय जीवन बीमा निगम
भारतीय जीवन बीमा निगम 21,008.48 करोड़ रुपये के निर्गम आकार के साथ देश का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ बन गया है. एलआईसी का आईपीओ इसी साल 949 रुपये के इश्यू प्राइस के साथ आया था. हालांकि शेयर गिरावट के साथ शेयर बाजार में लिस्ट हुआ था. शेयर में अभी भी गिरावट देखी जा रही है.
अदानी विल्मर
देश की सबसे बड़ी फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स फर्मों में से एक अदानी विल्मर ने जनवरी के आखिरी सप्ताह में अपना आईपीओ खोला था. अडानी विल्मर की शुरुआत ज्यादा नहीं रही, लेकिन बाद में शेयर ने वापसी की और साल 2022 में बेहतर प्रदर्शन करने वाले आईपीओ में शामिल हो गया.
रुचि सोया उद्योग
रुचि सोया इंडस्ट्रीज, जिसे अब पतंजलि फूड्स के नाम से जाना जाता है, बाबा रामदेव समर्थित पतंजलि की पहली कंपनी है जो शेयर बाजार में सूचीबद्ध हुई है. अगले पांच साल में चार आईपीओ लाने की घोषणा के बाद से इसके शेयर में तेजी देखने को मिल रही है.
Delhiery
दिल्लीवरी 2022 में एलआईसी के बाद इश्यू साइज के लिहाज से दूसरा सबसे बड़ा आईपीओ था. कंपनी ने 5,235 करोड़ रुपए जुटाए लेकिन शेयर लगातार गिरावट पर कारोबार कर रहा है.
हर्षा इंजीनियर्स
प्राइस बैंड के ऊपरी सिरे पर हर्षा इंजीनियर्स के शेयर 35-36 फीसदी के प्रीमियम पर लिस्ट हुए. आईपीओ को 74.7 गुना ओवरसब्सक्राइब किया गया था, हालांकि स्टॉक में केवल गिरावट देखी जा रही है.