शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे चुनावी माहौल गर्म होते जा रहा है। अब शिवराज सरकार के रिपोर्ट कार्ड को लेकर सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि सच्चाई बयां करें। भाजपा कागजी सियासत में माहिर है। वहीं बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि चुनाव में जनता देगी।
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता आनंद जाट ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए बीजेपी को कागजी सियासत में माहिर बताया है। इसके साथ ही कहा कि रिपोर्ट कार्ड में बीजेपी सरकार सच्चाई बयां करे। महाकाल लोक घोटाला, 50 प्रतिशत कमीशन, आदिवासियों की बदतर हालत, बढ़ती बेरोजगारी, किसानों की खराब स्थिति का सरकार जिक्र करे।
आनंद जाट ने कहा कि रिपोर्ट कार्ड में बताएं कि क्यों कमलनाथ की योजनाओं को बंद किया गया। तभी माना जाएगा की यह सही रिपोर्ट कार्ड है। आनंद जाट ने कहा कि 18 सालों से प्रदेश में झूठ की मशीन चल रही है। कांग्रेस की उपलब्धियों को बीजेपी भी जानती है। कमलनाथ सरकार में पेंशन, बिलजी बिल और किसान कर्ज माफी जैसे कई काम हुए है।
कांग्रेस के बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि बीजेपी सरकार में मध्य प्रदेश बीमारू राज्य से विकसित राज्य बना है। अभी विकास का रिपोर्ट कार्ड जारी हो रहा। प्रति व्यक्ति आय में इजाफा हुआ। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने आगे कहा कि खेत, खलियान, किसान, मजदूर नौजवान के लिए काम हुए है।
पंकज चतुर्वेदी ने आगे कहा कि बंटाधार दिग्विजय सिंह की गलतियों को शिवराज सरकार ने सुधार किया है। शिवराज सरकार ने क्या काम किए है वो जनता के सामने रखे जाएंगे। बीजेपी पर लगाना आरोप कांग्रेस का राष्ट्रव्यापी अभियान है। बीजेपी पर लगे आरोपों का उत्तर जनता चुनाव में देगी।
सरकार के रिपोर्ट कार्ड में यह प्रमुख बिंदु होंगे शामिल
- लाड़ली बहना योजना के तहत 1000 मिल रहे हैं। 250 रुपए राशि राशि बढ़ाने की घोषणा।
- सिंचाई के लिए किसानों के खेत तक पानी भाजपा की सरकार ने पहुंचाया। 65,00,000 हेक्टेयर में सिंचाई के लिए पानी की व्यवस्था।
- 8,000 मेगावाट बिजली बनाकर म.प्र. की जनता को भाजपा की सरकार ने दिया।
- पानी, बिजली, सड़क, खेती, उद्योग, गरीबों की सेवा, निशुल्क राशन, रसोई गैस कनेक्शन भाजपा की सरकार ने दिया।
- दूसरे गांव पढ़ने जाने वाले बच्चों के खाते में साइकिल के लिए 4,500 रुपये।
- लाड़ली लक्ष्मी योजना में बेटियों के कॉलेज तक की पढ़ाई की व्यवस्था है।
- अभी 1लाख पदों पर भर्ती जारी है। स्वसहायता समूहों की बहनों की आमदनी बढ़ाकर 10,000 रुपये महीना करना है।
- अब 2 करोड़ रुपये तक के टोल टैक्स में वसूली बहनें करेंगी।
- 12वीं पास बच्चों के लिए सीखो-कमाओ योजना में काम सीखने के साथ 8,000 रुपए मिलेंगे।
- हर घर नल योजना के तहत 10 हजार 456 गांवों में पानी।
- मुख्य मंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के तहत स्टूडेंट्स को लैपटाप का लाभ।
- सामाजिक पेंशन के तहत विधवा पेंशन, कल्याणी पेंशन, कल्याणी पुनर्विवाह के लिए सहायता राशि, 50 वर्ष से अधिक आयु की अविवाहित महिलाओं को आर्थिक सहायता।
- मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार योजना के तहत दूर दराज के ग्रामीणों को लाभ।
- मुख्यमंत्री उद्योग क्रांति योजना के तहत युवाओं को उद्यमी बनाने के लिए योजना का लाभ।
- सोलर ऊर्जा को लेकर देश का सबसे बड़ा प्लांट रीवा में किया स्थापित। दिल्ली में मेट्रो समेत अन्य प्रदेशों को की जा रही सप्लाई।
- युवा नीति के तहत युवाओं के लिए गए सुधारों के आधार पर सुधार और फ्यूचर प्लान।
- बीते 10 सालों में 5 लाख किलोमीटर लंबी नई सड़कों का जाल।
- प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत केंद्र सरकार से कई बार मिला पुरस्कार प्रदेश रहा अग्रणी।
- मध्य प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय में हुआ इजाफा। अब 1 लाख 40 हजार हुई।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक