Bihar News: दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम के 10 दिन बाद आज पार्टी ने विधायक दल का नेता चुनने के लिए 2 पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक खत्म होने के बाद इसका ऐलान किया गया है. 

प्रेस विज्ञप्ति जारी

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की ओर से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस बात की जानकारी दी गई है. प्रेस विज्ञप्ति में लिखा गया है कि भारतीय जनता पार्टी के संसदीय बोर्ड ने दिल्ली प्रदेश में पार्टी विधायक दल के नेता के चुनाव हेतु रविशंकर प्रसाद, सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री और ओम प्रकाश धनखड़, राष्ट्रीय सचिव, भाजपा को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. 

लगातार 3 बार से सांसद हैं

बता दें कि रविशंकर प्रसाद पटना साहिब से लोकसभा के सांसद हैं. वह पटना साहिब से लगातार 3 बार 2014, 2019 और 2024 से सांसद हैं. इसके साथ ही वह प्रधानमंत्री मोदी की पहली और दूसरी सरकार में बतौर कानून और संचार के कैबिनेट मंत्री के रूप में काम कर चुके हैं. इसके अलावा प्रसाद संसद की कई जेपीसी समितियों के सदस्य हैं. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: शराबबंदी की उड़ी धज्जियां! ऑर्केस्ट्रा में शराब की बोतल संग युवक ने लगाए ठुमके