जयपुर. होली के मौके पर ज्यादातर लोग ट्रेडिशनल वेयर्स पहनना पसंद करते हैं खासतौर से महिलाएं. इनके ट्रेडिशनल वेयर्स में साड़ियां टॉप पर हैं. होली के मौके पर अगर आप साड़ियां पहनने की सोच रही हैं, तो अच्छा होगा ऐसे फैब्रिक का चुनाव करें जो बहुत भारी न हों.

त्योहारों को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह रहता है और उनमें विशेष रूप से सफेद, लाल, पीला और लाल रंग की साड़ी पहनने का काफी क्रेज होता है. इसके पीछे कई धार्मिक मान्यताएं छिपी हुई हैं. इन दिनों राजस्थान के उदयपुर, जयपुर, जोधपुर के बाजारों में महिलाओं के द्वारा पीले और फागणिया ड्रेस की काफी डिमांड की जा रही है. त्योहार पर यह परिधान बहुत शुभ मानी जाती है. इसके चलते फागुन महीने में इस प्रकार की ड्रेस पहनने की परंपरा रही है. Read More – Ranbir Kapoor ने बेटी Raha Kapoor के नाम पर बनाई Will, इंटरव्यू में किया हैरान करने वाला खुलासा …

बाजार में हैं आकर्षक डिजाइन की साड़ियां

मेवाड़ की परंपरा रही है कि महिलाएं होली के अवसर पर पीले रंग की ड्रेस पहनती हैं. इस बार बाजार में कई तरह की नई डिजाइन की साड़ियां उपलब्ध हैं. इसमें गोटा पत्ती हैंड वर्क, सिल्क साटन के साथ ही ऑर्गेनसा की विशेष साड़ियां बाजार में उपलब्ध है. बाजार में 300 से लेकर 3,000 रुपए तक की आकर्षक डिजाइन की साड़ियां उपलब्ध हैं. Read More – देश के आकर्षक और लोकप्रिय शहरों में से एक है अमृतसर, यहां घूमने लायक है बहुत सी जगह …

क्या है धार्मिक मान्यताएं

होली पर फगणिया (लाल और सफेद साड़ी) इसलिए पहनी जाती है क्योंकि चंद्रमा का जन्म इसी महीने में हुआ था और वो शरीर में शीतलता प्रदान करता है. वहीं, पीले (लाल और पीली साड़ी) रंग की साड़ी इसलिए पहनी जाती है, क्योंकि यह शुभकामनाएं और सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करती है.