गर्मियों के दिन अच्छे तो लगते हैं लेकिन अधिक तापमान परेशानी खड़ी कर देता है. गर्मी न ही सहन होती है और न ही कुछ काम करने का मन करता है. इस गर्मी तपन और गर्म हवा से बचने के लिए पर्सनल एयर कूलर एक अच्छा विकल्प हो सकता है जो आपको ठंडक और आराम देगा. आज हम आपको ऐसे कूलर के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिनकी डिमांड बहुत ज्यादा रहती है और इन्हें ऑर्डर करना भी काफी आसान हो चुका है. तो चलिये आपको भी इसके बारे में बताते हैं-
Nutts Cooler
ये एक कॉम्पैक्ट कूलर ही है। यानी आप इसे काम करते हुए डेस्क पर फिट कर सकते हैं. इसे कूलर का नाम दिया गया है. क्योंकि इसके साथ आपको वॉटर टैंक भी दिया जाता है. वॉटर टैंक में आप पानी फिल कर सकते हैं और एक बार ऑन होने के बाद ये ठंडी हवा देना शुरू कर देगा. ऐसे में आपके लिए ये काफी अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. इसे खरीदने के लिए आपको 399 रुपए खर्च करने होंगे.
CHARKEE Mini Cooler
ये मिनी कूलर ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर लिस्ट है, जहां इसकी कीमत 999 रुपए है, लेकिन फिलहाल इसे केवल 499 रुपए में खरीदा जा सकता है. इस कूलर को अपनी ऑफिस या दुकान की टेबल पर रखकर यूज किया जा सकता है. ठंडी हवा के लिए कूलर में आप रेफ्रिजरेटर का पानी भी डाल सकते हैं.
Suzec Portable Dual Bladeless Mini Cooler
ये ड्यूल ब्लेड कूलर है, जिसमें आप एयर थ्रो को दो डायरेक्शन में यूज कर सकते हैं. इस कूलर को आप अमेजन से केवल 332 रुपए में खरीद सकते हैं. इस एयर कूलर को आप कार के डैशबोर्ड पर रखकर भी यूज कर सकते हैं.
Raptas Cooler
ये भी वैसा ही प्रोडक्ट है. गर्मियों के मौसम में ये प्रोडक्ट अक्सर आउट ऑफ स्टॉक रहता है. आप इसे ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं. इसके लिए आपको कहीं जाने की भी जरूरत नहीं है. घर बैठे आप इसे ऑर्डर कर पाएंगे. लोगों की ये पहली पसंद साबित होता है. इसमें कई नए फीचर्स भी दिए जाते हैं. ऐसे में आपके लिए इसे खरीदने पर काफी फायदा भी हो सकता है. इसकी कीमत महज 1,289 रुपए है.
CTRL Mini CoOlEr for rOom cOoling mini CoOlEr
ये कूलर 83 प्रतिशत के डिस्काउंट पर केवल 495 रुपए में खरीदा जा सकता है. इस कूलर की लिस्टिंग प्राइस 2999 रुपए है. CTRL कूलर में ठंडी हवा के लिए फ्रिज का पानी डाल सकते हैं, जिससे आपको और भी ज्यादा ठंडी हवा मिलेगी.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक