रायपुर। अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले मंत्री कवासी लखमा ने अपने विधानसभा क्षेत्र कोंटा विधानसभा की सड़कों की तुलना फिल्म अभिनेत्री और भाजपा सांसद हेमा मालिनी के गालों से की है.
लखमा मंगलवार को धमतरी जिला के कुरुद ब्लॉक में आयोजित पट्टा वितरण के एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. जहां आम सभा को वो संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि वे नक्सल प्रभावित क्षेत्र से आते हैं वहां की सड़कें हेमा मालिनी के गालों की तरह है. यहां की सड़कों में भ्रष्टाचार का बड़ा-बड़ा गड्ढा दिखता है.
मंत्री के इस बयान पर भाजपा ने आपत्ति की है और लखमा से माफी मांगने की मांग की है. आपको बता दें यह पहला मौका नहीं है जब हेमा मालिनी के गालों की तुलना सड़कों से की गई हो. इससे पहले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने भी बिहार की सड़कों को हेमा मालिनी के गालों जैसी बनवाने की बात कही थी.