रायपुर- ये हैं कवासी लखमा. भूपेश सरकार में आबकारी विभाग के मंत्री. शनिवार को यूं ही बैठे-बैठे कार्यक्रम बना और मंत्री जी पहुंच गए रायपुर से करीब ढाई सौ किलोमीटर दूर रायगढ़. कोरोना वायरस संक्रमण के बीच इन दिनों पूरे प्रदेश में लाॅकडाउन लागू है, लिहाजा मीडिया ने सवाल पूछा, तो तपाक से कह पड़े कि मैं घर पर बैठे-बैठे थक गया था, लिहाजा टाइमपास करने निकल पड़ा. मंत्री ने दलील दी कि किसी महात्मा के दर्शन करने वह रायगढ़ के दौरे पर हैं. उन्होंने यह भी कहा कि इसकी सूचना उन्होंने न तो किसी कार्यकर्ता को दी है और न ही प्रशासन को, इसकी वजह बताते हुए लखमा ने कहा कि, उन्हें कोरोना है.

कवासी लखमा अक्सर अपने बयानों को लेकर मीडिया की सुर्खियां बनते रहे हैं, लेकिन बड़ा सवाल यह कि जब राज्य में लाॅकडाउन लागू हैं. गैर जरूरी कामों के लिए निकलने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा है, मंत्रियों के दौरे-कार्यक्रम रद्द किए गए हैं, ऐसे में महज टाइमपास के लिए मंत्री का यह दौरा क्या जायज है?  भले ही मंत्री ने यूं ही अपनी आदत के मुताबिक मीडिया में यह बयान दिया हो कि उन्हें कोरोना है, लेकिन यदि वाकई यह सच है, तो जिस लाव लश्कर के साथ वह रायगढ़ पहुंचे, जिन लोगों से उन्होंने मुलाकातें की, क्या उनकी जान से खिलवाड़ नहीं? हालांकि मंत्री के कोरोना होने वाले बयान पर एक टीवी चैनल से बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने कहा है कि यदि उन्हें लगता है, तो उनकी भी जांच करा ली जाएगी. सिंहदेव ने कहा कि लखमा मजाकिया स्वभाव के हैं, ऐसे में कई बार वह ऐसी बातें कह जाते हैं.

हालांकि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण को नियंत्रित करने में सरकार की भूमिका को सराहते हुए मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि यह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की दूरदृष्टि थी कि उन्होंने वक्त रहते बड़े फैसले ले लिए. होली के पहले ही सरकार सतर्क हो गई थी. होली नहीं मनाने की अपील जनता से की गई थी. देश में सबसे पहले 19 मार्च से ही लाॅकडाउन राज्य में लागू कर दिया गया. सभी जरूरी एहतियात बरते गए. मुख्यमंत्री ने जनता से बार-बार लाॅकडाउन में रहते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए जाने की अपील की.

कवाली लखमा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वह बाद में जागे, उनसे पहले भूपेश बघेल ने कोरोना से लड़ने पूरी तैयारी कर ली थी. लखमा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार मध्यप्रदेश में सरकार गिराने में व्यस्त रही. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि देश में यदि कोरोना के केसेज बढ़े हैं, तो उसमें मध्यप्रदेश में सरकार बनाने के लिए रची गई साजिश एक बड़ी वजह है. मंत्री ने कहा कि दुनिया भर में अमेरिका, इटली जैसे कई बड़े शक्तिशाली देश में कोरोना ने कहर मचाया है, देश के कई राज्यों में भी बड़ी संख्या में मामले आए, लेकिन छत्तीसगढ़ में सरकार की तैयारी की वजह से यहां मामले कम है. मुख्यमंत्री के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, डाक्टर, मीडिया, जनता सबने मिलकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ी. यही वजह है कि राज्य में नए केस नहीं आ रहे हैं.

देखें वीडियो-