नई दिल्ली. शकुन शास्त्र हमारे आसपास के लक्षणों के आधार पर काम करता है. सुबह उठते ही सबसे पहले जो चीज नजर आए या जो शब्द सुनाई दे उसके अनुसार बता दिया जाता है कि हमारा दिन कैसा गुजरने वाला है. इनमें शुभ-अशुभ लक्षणों और चीजों का बड़ा महत्व है. आइए जानते हैं सुबह सबसे पहले आपको यदि कुछ नजर आए तो कैसा रहेगा आपका दिन और क्या अच्छा होगा आपके साथ.

  • सुबह के ये लक्षण बहुत कुछ कहते हैं…

  • कहते हैं सुबह उठते ही यदि कोई धार्मिक चिन्ह जैसे ऊं, स्वस्तिक, त्रिशूल, शंख, चक्र आदि नजर आ जाए तो दिन अच्छा बीतता है.
  •  उठते ही यदि भगवान के भजन, आरती, मंदिर की घंटी की आवाज, शंख की आवाज सुनाई दे तो यह शुभ संकेत है.
  •  उठने के थोड़ी देर बाद दूध-दही भरे हुए बर्तन दिख जाए तो दिन में आपके सारे काम बिना किसी बाधा के पूरे हो जाते हैं.
  •  सुबह उठते ही कमल का फूल या पानी भरा हुआ घड़ा नजर आ तो उस दिन आपको धन लाभ होने की संभावना रहती है.
  • घर से बाहर निकलते हुए क्या देखने से मिलेगी सफलता

  •  घर से बाहर निकलते समय कोई झाडू लगाता नजर आए तो समझिए आपको काम में सफलता मिलने वाली है.
  •  यदि किसी नौकरी का इंटरव्यू देने जा रहे हैं या किसी विशेष कार्य के लिए जा रहे हैं तो पानी भरा बर्तन देखकर घर से निकलें.
  •  सुबह-सुबह कन्या या सुहागिन स्त्री का दर्शन करना शुभ होता है.
  •  मोर, कोयल, चिड़ियों की चहचहाहट सुनाई देना शुभ लक्षण है. इससे पूरे दिन आप सकारात्मक ऊर्जा से भरे रहेंगे.
  • ये काम भी करना शुभ है

  •  सुबह उठते ही अपने दोनों हथेलियों को आपस में रगड़कर उनका दर्शन करें. हथेलियों में देवी-देवताओं का वास होता है.
  •  सुबह उठते ही सबसे पहले एक लोटा भरकर जल अपने घर के मुख्य दरवाजे के दाहिनी ओर डाल दें.
  •  दिन में पहली बार घर से बाहर निकलते समय अपना दायां पैर सबसे पहले बाहर रखना चाहिए.
  •  घर से बाहर जाने के बाद रास्ते में कोई मंदिर पड़े तो वहां किसी भिखारी को कुछ दान जरूर दें.
  •  सुबह उठते ही भगवान की तस्वीरों का दर्शन करें. आइना नहीं देखना चाहिए.