Team India Coaching Staff: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड कोचिंग स्टाफ में बदलाव करने की तैयारी है. हाल में गौतम गंभीर को हेच कोच बनाया गया गया है, जिसके बाद बॉलिंग और बैटिंग कोच नियुक्त किए जा सकते हैं.
Team India Coaching Staff: पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बन गए हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार को इसका ऐलान किया है. 42 साल के गंभीर ने राहुल द्रविड़ की जगह ली, जिनका टी20 विश्व कप 2024 के साथ ही कार्यकाल खत्म हो गया है. गंभीर के कोच बनने के बाद अब कोचिंग स्टाफ में भी बदलाव की तैयारी है. हेड कोच के ऐलान के बाद कोचिंग स्टाफ के बाकी पदों के लिए खोज भी तेज हो गई है. रिपोर्ट्स की मानें तो BCCI को अब बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग कोच की खोज है.
एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कोलकाता नाइट राइडर्स के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर भारतीय टीम के नए असिस्टेंट कोच बन सकते हैं, जबकि पूर्व फील्डिंग कोच टी दिलीप फील्डिंग कोच बने रह सकते हैं. वहीं बॉलिंग कोच के लिए BCCI और गंभीर लक्ष्मीपति बालाजी और विनय कुमार जैसे नामों पर विचार कर रहे हैं. इन दोनों गेंदबाजों ने पहले KKR में गंभीर के साथ काम किया है. माना ये भी जा रहा है कि इन्हीं में से किसी एक को गंभीर अपने साथ रखना चाहते हैं.
कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि गौतम गंभीर ने बीसीसीआई से अभिषेक नायर को सहायक कोच के रूप में भर्ती करने के लिए अनुरोध किया है. उन्हें बैटिंग कोच बनाया जा सकता है. गौतम ने गेंदबाजी के कोच के रूप में विनय कुमार का नाम आगे बढ़ाया है. वहीं बीसीसीआई को अभिषेक नायर के बैटिंग कोच के रूप में शामिल होने में कोई आपत्ति होने की संभावना काफी कम है. वहीं विनय कुमार को बतौर गेंदबाजी कोच टीम में शामिल करना बीसीसीआई की तरफ से काफी मुश्किल लग रहा है.
बीसीसीआई किसे बनाना चाहती है बॉलिंग कोच?
बॉलिंग कोच के लिए बीसीसीआई की पहली पसंद जहीर खान बताए जा रहे हैं, जो काफी लंबे समय से आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े हुए हैं. बीसीसीआई एक ऐसा गेंदबाजी कोच चाहता है जो कि युवा भारतीय तेज गेंदबाज उमरान मलिक, मयंक यादव, और तुषार देशपांडे जैसे तेज गेंदबाजों के साथ काम कर उन्हें संवारने में मदद कर सकें. गौतम श्रीलंका के टूर पर इस महीने भारतीय टीम का प्रमुख कोच के रूप में कार्यभार संभालेंगे. जहां पर भारतीय टीम तीन टी20 और तीन मैच खेलेगी.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक