दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया का सबसे बड़ा और फेमस क्रिकेट लीग है. आईपीएल का पहला सीजन 2007 में खेला गया था. अब तक इसके 13 संस्करण पूर्ण हो चुके हैं. और अब इसका 14वां सीजन खेला जाएगा. आईपीएल का 14वां सीजन (आईपीएल 2021) 9 अप्रैल से शुरू हो रहा है. इस सीजन का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा.
बता दें की इस लीग ने विश्व क्रिकेट को एक से बढ़कर एक सितारे दिए हैं. आज दुनिया भर के क्रिकेटर इस लीग में हिस्सा लेना चाहते हैं. इसमें दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाड़ी शामिल हैं. आज हम आपको बताते हैं कि आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा बार ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब जीतने वाले खिलाड़ी कौन-कौन से हैं.
एबी डिविलियर्स
आईपीएल के 13 सालों के इतिहास में सबसे ज्यादा बार ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब जीतने का रिकॉर्ड मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर विस्फोटक बल्लेबाज़ एबी डिविलियर्स के नाम है. एबी ने इस लीग में अब तक 23 बार यह अवार्ड अपने नाम किया है.
क्रिस गेल
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है यूनिवर्सल बॉस क्रिस गेल हैं. गेल ने आईपीएल में अब तक 22 बार ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब अपने नाम किया है. गेल के ही नाम आईपीएल के एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड, एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड और इस लीग में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड है.
रोहित शर्मा
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा हैं. अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को पांच बार आईपीएल का खिताब जिताने वाले रोहित ने अब तक कुल 18 बार ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब जीता है. रोहित इस साल भी मुंबई की कप्तानी करते नज़र आएंगे.
डेविड वॉर्नर और एमएस धोनी
आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा बार ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में डेविड वॉर्नर और एमएस धोनी संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर है. इन दोनों दिग्गजों ने अब तक 17-17 बार यह अवार्ड अपने नाम किया है.