दिल्ली. आलीशान घर और गाडियों का शौक तो सभी को होता है, लेकिन हर किसी के पास इतने पैसे नहीं होते की वो अपने इन सभी शौक को पूरा कर सके. ऐसे ही भारतीय टीम के कई खिलाड़ी तो ऐसे भी हैं, जिनके पास अपनी खुद के प्राइवेट जेट भी हैं. इस रिपोर्ट में हम आपको उन्हीं खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं.

विराट कोहली 

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के पास अपना एक प्राइवेट जेट है. पत्नी Anushka Sharma के साथ उनकी जेट के साथ एक फोटो वायरल हुई थी. ये फोटो उस वक्त की है जब टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड का दौरा किया था. अनुमान है कि कोहली और अनुष्का द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले इस जेट की कीमत करीब 125 करोड़ रुपए है. इस कपल ने Cessna 680 Citation सॉवरेन जेट में यात्रा की.

इसे भी पढ़ें- IND vs SL : भारतीय गेंदबाजों का कमाल, पहला टी-20 38 रनों से जीता, मैच में सूर्यकुमार भी चमके …

महेंद्र सिंह धोनी 

भारत के पूर्व कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी न केवल भारत में बल्कि दुनिया में सबसे अमीर क्रिकेटरों में से एक हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, धोनी के पास एक प्राइवेट जेट है जिसकी कीमत 260 करोड़ रुपए है. उनकी कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल भी हो चुकी हैं.

सचिन तेंदुलकर

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी एक प्राइवेट जेट के मालिक हैं, जिसकी कीमत लगभग 260 करोड़ रुपए है. लेकिन यह रिपोर्ट सत्यापित नहीं है. दरअसल, तेंदुलकर के एक प्राइवेट जेट के मालिक होने की बात 2016 में शुरू हुई जब अभिनेता वरुण धवन ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की जिसमें वह एक निजी जेट में तेंदुलकर के साथ यात्रा कर रहे थे.

इसे भी पढ़ें- England की गलियों में साथ घूम रही Anushka और Athiya Shetty, शेयर किया फोटो …

कपिल देव

मिली रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1983 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय कप्तान कपिल देव के पास भी एक प्राइवेट जेट है. हालांकि कपिल देव के प्राइवेट जेट की कीमत का पता नहीं है.