स्पोर्ट्स डेस्क. टी20 क्रिकेट का नाम सुनते ही दर्शकों में अलग ही उत्साह देखने को मिलता है. इस रोमांच भरे खेल में रोमांच तब और बढ़ जाता है जब खिलाड़ी मैदान में चौके और छक्कों की बारिश करते हैं. जिसको देखकर क्रिकेट प्रशंसकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहता. आइए जानते हैं इस साल किस खिलाड़ी ने कितने छक्के जड़े हैं-
जानिए किस खिलाड़ी ने कितने छक्के मारे
साल 2021 में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पाकिस्तानी खिलाड़ियों का जलवा रहा. पाक टीम टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल तक भी पहुंची थी. टीम के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान इस साल टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सिक्सर किंग बने. रिजवान ने 29 मुकाबलों में 42 छक्के लगाए हैं.
टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाली न्यूजीलैंड को फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि उसके कई खिलाड़ियों ने इस साल टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई रिकॉर्ड बनाए. न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी मार्टिन गुप्टिल ने 18 मुकाबलों में 41 छक्के लगाकर तहलका मचा दिया. भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में भी उनका बल्ला खूब चला था.
वेस्टइंडीज के विस्फोटक खिलाड़ी एविन लुइस इस साल टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं. लुइस ने इस साल 18 मुकाबले खेले, जिसमें 37 छक्के जड़ दिए. हालांकि वेस्टइंडीज की टीम का प्रदर्शन इस साल निराशाजनक रहा.
वेस्टइंडीज के खिलाड़ी निकोलस पूरन के बल्ले से इस साल 25 टी-20 मुकाबलों में 32 छक्के निकले. पूरन ने 130.4 के स्ट्राइक रेट से 484 रन बनाए. पूरन अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इस साल कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए.
दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज एडन मार्करम इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. मार्करम के बल्ले से 18 मैचों में 27 छक्के निकले. उन्होंने 148.8 के स्ट्राइक रेट से 570 रन बनाए. टी-20 विश्व कप में टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा था, लेकिन कम नेट रन रेट की वजह से सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाई थी.