दिल्ली. देश या देश के बाहर कई ऐसे लोग देखने को मिल जाते है, जो क्रिकेट के लिए बेहद उत्साही होते हैं. इनमें जुनून की कोई कमी नहीं होती. लेकिन ऐसा कोई व्यक्ति पहली बार देखा होगा जो 91 की उम्र में भी क्रिकेट खेल रहा हो. जी हां, ऑस्ट्रेलिया के Doug Crowell ने ये कर दिखाया है.

ऑस्‍ट्रेलिया के Doug Crowell उस दुर्लभ ग्रुप का हिस्‍सा हैं, जो 91 की उम्र में भी क्रिकेट खेल रहे हैं. उन्‍होंने भले ही उच्‍चतम स्‍तर पर ऑस्‍ट्रेलिया का प्रतिनिधित्‍व नहीं किया, लेकिन खेल के प्रति जुनून उन्‍हें 91 की उम्र में भी मैदान पहुंचा रहा है. वह जल्‍द ही वेटरंस क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए मैदान पर लौटेंगे. ऑस्‍ट्रेलिया में वेटरंस क्रिकेट ऐसा टूर्नामेंट हैं, जहां 60 से अधिक उम्र वाले खिलाड़ी हिस्‍सा लेते हैं. यह ऐसी प्रतिस्‍पर्धी लीग है, जिसमें डग क्रोवेल 15 साल से खेल रहे हैं.

मीडिया से बातचीत में Doug Crowell ने कहा, ‘यह लीग उन लोगों के लिए है, जो अपना क्रिकेट करियर 30 या आसपास की उम्र में छोड़ देते हैं. उनमें खेलने की ललक बनी होती है और वो खुद को फिट रखते हैं.’ यह प्रतियोगिता कैसे अलग है, यह बताते हुए डग क्रोवेल ने कहा, ‘गेंद अब बल्‍ले पर उतनी तेज नहीं आती, जितना पहले आती थी. अब गेंद पर शॉट मारना आसान है, क्‍योंकि आप तक गेंद धीमी गति से पहुंचती है।’

इसे भी पढ़ें- Coronavirus: अब मास्क फ्री सांस लेंगे अमेरिका के लोग, ये है इसके पीछे का कारण…

Doug Crowell ने कहा, ‘मैं कहता रहता हूं कि कुछ साल मुझे खींच सकते हैं, लेकिन कौन जानता है. मैं अब भी फिट हूं और अपना आनंद ले रहा हूं और जब भी मेरा चयन होगा तो मेरे ख्‍याल से मैं खेलने जाऊंगा’.

Doug Crowell ने आगे कहा, ‘हमने अपना क्रिकेट खेलना मुश्किल तरीके से सीखा, लेकिन इससे किसी को हानि नहीं पहुंची. महत्वपूर्ण बात यह है कि मैं अब भी खेल रहा हूं और मेरे ख्याल से ऐसा इसलिए क्योंकि हमारे पास अच्छे मैदान और पिच नहीं होती थी. हमें खुद को ढालना होता था. हमारे पास मैदान को सही करने के उपकरण भी नहीं हैं’.