कार्तिक आर्यन की क्यूटनेस का हर कोई कायल है। एक्टर की एक्टिंग और डांसिंग स्टाइल लोगों को बेहद पसंद आती है। उनकी फैंस फॉलोइंग में जहां एक तरफ हॉट गर्ल्स और यूथ हैं वहीं कुछ किड्स भी उनके दीवाने हैं, यह किड्स कोई सामान्य बच्चा नहीं बल्कि कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा की बेटी अनायरा हैं जो एक दिन कार्तिक के डांस को देख कर उनसे मिलने की जिद पकड़ ली।
कपिल शर्मा ने लेटेस्ट एपिसोड में अपनी तीन साल की बेटी अनायरा के बारे में बातचीत करते उनकी शरारतों के बारे में बताया। कॉमेडियन ने कहा, ‘अभी मेरी बेटी महज 3 साल की है और उसे लगता है कि पूरी दुनिया टीवी के अंदर है और जो भी है सबकी एक-दूसरे से पहचान है’। एक दिन अनायरा ने कार्तिक आर्यन का डांस करते हुए वीडियो देखा और वो मेरे पास आकर बोली, ‘पापा कार्तिक इज डांसिंग’। वह हमारे घर पर क्यों नहीं आते’। कपिल ने अपनी बातचीत को आगे बढ़ाते हुए कहा कि जब मैंने ये बात कार्तिक आर्यन से कही, तो उन्होंने वीडियो कॉल किया और अनायरा से बात की।
कपिल की जान है बेटी
दुनिया को हंसाने वाले कपिल शर्मा की जान उनकी बेटी में बसती है। वह अपनी बेटी से बेहद प्यार करते हैं। यही कारण है कि उसकी हर इच्छा को वह पूरी करते हैं। उन्होंने जैसे ही बेटी को कार्तिक की बातें करते सुना तो वह उसे वीडियो कॉल में से बात करा दिए। कपिल शर्मा के फ्रंट पर की बात करें तो वह जल्द ही एक दूसरी फिल्म में नजर आने वाले हैं, जिसमें उनके साथ करीना कपूर स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- CG NEWS: पति की यातनाओं से तंग आकर पत्नी ने की आत्महत्या, आरोपी गिरफ्तार
- ‘बहुत मोटी हो रही हो, तुम्हारे पति कैसे पकड़ते होंगे’, लेडी टीचर बोली- गंदी बात करता है प्रिंसिपल, बच्चों की पिटाई करने वाले प्रभारी प्रचार्य की टीचर ने खोली पोल
- 2 रुपए के लिए ‘दे दना दन’: अस्पताल में पार्किंग वाले और मरीज के परिजनों के बीच हुई बहस, फिर जमकर चले लात-घूसे, VIDEO वायरल
- लोहड़ी पर्व के कार्यक्रम में शामिल हुए CM डॉ. मोहन: सिख भाई-बहनों को दी बधाई, कहा- किसान भाइयों के परिश्रम को प्रणाम करने का त्योहार
- Punjab News: आप विधायक गोगी के शोकाकुल परिवार से मिलने पहुंचे वड़िंग और बाजवा, बोले- वह बहुत ही मिलनसार व्यक्ति थे