आज 15 नवंबर को कई स्टार्स एक साथ अपना जन्मदिन मना रहे हैं. इस स्टार्स में टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा (Sania Mirza), एक्ट्रेस विद्या सिन्हा (Vidya Sinha), टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) और उनके एक्स हस्बैंड और एक्टर शालीन भनोट (Shalin Bhanot) भी आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं.

सानिया मिर्जा

टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा (Sania Mirza) का जन्म 15 नवंबर 1986 को मुंबई में हुआ था. उन्होंने मात्र 18 वर्ष की आयु में वैश्विक स्तर पर चर्चित होने वाली इस खिलाड़ी को 2006 में ‘पद्मश्री’ सम्मान प्रदान किया गया था. उनकी प्रारंभिक शिक्षा हैदराबाद के एन.ए.एस आर स्कूल में हुई, इसके बाद उन्होंने हैदराबाद के ही सेंट मैरी कॉलेज से स्नातक किया. सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने साल 2010 में शोएब मलिक (Shoaib Malik) से निकाह किया था, लेकिन साल 2023 में दोनों का तलाक हो गया था.

विद्या सिन्हा

एक्ट्रेस विद्या सिन्हा (Vidya Sinha) 80 के दशक की चर्चित एक्ट्रेस में से एक थीं. उन्हें “रजनीगंधा”, “छोटी सी बात” में अमोल पालेकर के साथ अभिनय और “पति-पत्नी और वो” समेत कई फिल्मों में उनके बेहतरीन अभिनय के लिए याद किया जाता है. उन्होंने कुछ टीवी शोज में भी काम किया है. उनका जन्म मुंबई में 15 नवंबर 1947 को एक फिल्मी परिवार में हुआ था. विद्या का पहला विवाह साल 1968 में वेंकटश्वरन अय्यर से हुआ था. साल 1996 में अय्यर के निधन के बाद उन्होंने जून 2001 में ऑस्ट्रेलिया के डॉक्टर नेताजी भीमराव सालुंखे के साथ विवाह किया था. लेकिन साल 2009 में उन्होंने सालुंखे पर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया था. इसके बाद साल 2011 में दोनों को तलाक हो गया था. 15 अगस्त 2019 को 71 साल की उम्र में उन्होंने अपनी आखिरी सांसे ली थीं.

दलजीत कौर

दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) एक फेमस टीवी एक्ट्रेस हैं. उनका जन्म 15 नवंबर 1982 को लुधियाना में हुआ था. वो एक सैनिक परिवार से आती हैं. उनके पिता एक सेवानिवृत्त कर्नल हैं और उनकी दो बड़ी बहनें भारतीय सेना के अधिकारियों के रूप में रक्षा सेवाओं में हैं. एक्ट्रेस ने साल 2009 में टीवी एक्टर शालीन भनोट (Shalin Bhanot) से शादी किया था. लेकिन साल 2015 में दोनों ने तलाक ले लिया था. इसके बाद एक्ट्रेस ने साल 2023 में बिजनेसमैन निखिल पटेल से दूसरी शादी किया था.

शालीन भनोट

एक्टर शालीन भनोट (Shalin Bhanot) को जी टीवी के नागिन में केशव की भूमिका के लिए जाना जाता है. साल 2004 में उन्होंने एमटीवी रोडीज में भाग लिया था. एक्टर ने साल 2009 में टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) से शादी किया था. लेकिन साल 2015 में दोनों ने तलाक ले लिया था.