रायपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव-कलमना रेल खंड के बीच में काचेवानी रेलवे स्टेशन को जोडने का कार्य एवं ऑटो सिगनलिंग सहित अनेक कार्यों, नॉन इंटरलोकिंग का कार्य किया जा रहा है. यह नॉन इंटरलोकिंग का कार्य दिनांक 29 अगस्त से 06 सितम्बर तक किया जाने की घोषणा की गई थी.
इस कार्य के फलस्वरुप कुछ गाड़ियों को रद्द एवं कुछ को गंतव्य से पहले समाप्त करने की घोषणा की गई थी. जिसमें दोनों गाड़ियों भी शामिल थी. लेकिन अब इन ट्रेनों को फिर से चलाने की घोषणा रेलवे ने की है.


1. दिनांक 31 अगस्त, 2022 से 04 सितम्बर, 2022 तक हावड़ा से छूटने वाली 12130 हावड़ा- पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस का परिचालन नियमित रहेगा.
2. दिनांक 31 अगस्त, 2022 से 04 सितम्बर, 2022 तक पुणे से छूटने वाली 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस का परिचालन नियमित रहेगा.
3. दिनांक 04 सितम्बर, 2022 को हावड़ा एवं अहमदाबाद से छूटने वाली 12834/ 12833 हावड़ा-अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस का परिचालन नियमित रहेगा.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- दोस्ती, दगाबाजी और दरिंदगीः 3 दोस्तों ने मिलकर अफसर की बेटी के साथ किया गैंगरेप, इस बहाने बुलाकर बुझाई हवस की प्यास…
- मोहन यादव के मुख्यमंत्री बनने पर बधाइयों का लगा तांता, इन नेताओं ने दी बधाई
- म्यूजिक और गेमिंग के हैं शौकीन ! 2 हजार रुपये में भी कम में मिल रहे हैं ये 5 सबसे धांसू Earbuds, जानिए कीमत और खूबियां…
- नए CM चुने जाने पर बीजेपी कार्यालय में जश्न: आतिशबाजी कर खुशी का किया इजहार, बांटी मिठाइयां
- CG POLICE TRANSFER : पुलिस विभाग में फिर हुआ फेरबदल, कई पुलिसकर्मियों का किया गया तबादला, देखें लिस्ट