नई दिल्ली.  कुछ दिनों पहले तेलगु फिल्मों के प्रोड्यूसर मोदुगुमुडी किशन और उसकी पत्नी चंद्रा को सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में अमेरिका के शिकागो शहर में गिरफ्तार किया गया था. इस दंपति पर कई गंभीर आरोप लगे हैं, बताया जा रहा है कि ये टॉलीवुड यानी तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेसेस को इवेंट के नाम पर अमेरिका बुलाती थीं फिर उनसे देह व्यापार कराया जाता था. अब इस मामले में साउथ की दो अभिनेत्रियों ने भी खुलासा किया है.

हाल ही में कास्टिंग काउच को लेकर चर्चा में आईं एक्ट्रेस श्री रेड्डी ने मोदुगुमुडी किशन और उनकी पत्नी चंद्रा पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. श्री रेड्डी ने बताया कि आरोपी दंपति का हैदराबाद में कॉर्डिनेटर है जिसने उनसे संपर्क किया था. उसने अमेरिका जाने के लिए वीजा समेत सभी चीजों का जुगाड़ कर लेने की बात भी कही थी. यही नहीं उसने कहा कि उन्हें पैसे पॉपुलरिटी के हिसाब से दिए जाएंगे.

वहीं एक अन्य तेलुगू की मशहूर होस्ट और एक्ट्रेस अनसुइया ने आरोपी पति-पत्नी के खिलाफ कई खुलासे किए. एक अंग्रेजी अखबार से बात करते हुए उन्होंने बताया कि ‘2016 में मुझे श्रीराज ने एक अमेरिकी नंबर से फोन किया और मुझसे पूछा कि क्या मैं तेलुगू एसोसिएशन इवेंट में हिस्सा लेने अमेरिका आ सकती हूं.’

अनसुइया ने आगे बताया कि ‘वो जिस तरह बात कर रहे थे मैं बहुत असहज हो गई. उन्होंने इस बारे में वादा करने के लिए कहा लेकिन मैंने इवेंट में हिस्सा लेने से ही इनकार कर दिया. मेरे मना करने के बावजूद उन्होंने मेरी तस्वीरें इवेंट के पोस्टर में लगाई. तब मैंने ट्वीट कर कहा भी कि मैं इस इवेंट में हिस्सा नहीं ले पाऊंगी.’

अमेरिकी मीडिया के मुताबिक आरोपी किशन और उसकी पत्नी इस काम के लिए अपने ग्राहकों से 3 हजार अमेरिकी डॉलर यानी करीब 2 लाख रुपये लेते थे। अमेरिकी पुलिस ने जब इस दंपति के घर पर छापा मारा तो उन्हें वहां से काफी सबूत मिले। इनमें एक ऐसा रजिस्टर भी मिला जिस पर आने वाली हीरोइनों की डिटेल थी कि उनकी डेट कब और किसके साथ है.

क्या है पूरा मामला और कैसे हुआ खुलासा

फ़ेडरल पुलिस के मुताबिक अमरीका में होने वाले तेलुगू और अन्य सांस्कृतिक आयोजनों में हिस्सा लेने के नाम पर तेलुगू सिनेमा के कलाकारों को बुलाया जाता है और उनसे वेश्यावृत्ति कराई जाती है. किशन को लोग राज चेन्नुपति के नाम से भी जानते हैं. उसकी पत्नी चंद्रकला को विभा और विभा जया के नाम से भी जाना जाता है. कोर्ट में दाखिल 42 पेज की याचिका में सेक्स रैकेट में शामिल महिलाओं की पहचान नहीं बताई गई है. याचिका में उन्हें ए, बी, सी, डी जैसे कोड नाम दिए गए हैं.

जांच अधिकारियों ने सेक्स रैकेट की पीड़ित लड़कियों के अलावा कुछ ग्राहकों से भी पूछताछ की है. अधिकारियों ने कोर्ट को बताया है कि आरोपियों के घर से कुछ डायरियां और धंधे के हिसाब-किताब भी मिले हैं. डायरियों और खाते में हीरोइनों के साथ-साथ उनके ग्राहकों के भी नाम दर्ज हैं.