मुंबई। फिल्म बॉर्डर 2 में आन्या सिंह और मेधा राणा भी अहम रोल में दिखेंगी. दोनों इंडस्ट्री में पैर जमा रही हैं. बॉर्डर 2 मूवी उनके करियर के लिए बड़ा गेमचेंजर साबित हो सकती है. सनी देओल की ये फिल्म गणतंत्र दिवस 2026 पर रिलीज होगी. दरअसल 16 दिसंबर को सनी देओल की फिल्म का टीजर रिलीज किया गया. इसमें पूरी स्टारकास्ट की झलक देखने को मिली. सनी के अलावा मूवी में वरुण धवन, अहान शेट्टी, दिलजीत दोसांझ भी नजर आएंगे.

बात करें हीरोइनों की तो, पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा को दिलजीत के अपोजिट कास्ट किया गया है. वहीं ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ फेम एक्ट्रेस मोना सिंह की जोड़ी सनी के साथ बनी है. फिल्म में दो ऐसी हसीनाओं आन्या सिंह और मेधा राणा को भी लिया गया है, जो इंडस्ट्री में नई हैं. आन्या को आपने आर्यन खान के निर्देशन में बनी सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलिवुड’ में देखा होगा. वो इंडस्ट्री में 2013 से काम कर रही हैं, लेकिन आर्यन के शो से उन्हें लाइमलाइट मिली. अब वो बॉर्डर 2 में दिखेंगी.
ये मूवी उनके करियर के लिए बड़ा माइलस्टोन हो सकती है. मूवी में उनकी जोड़ी अहान शेट्टी संग बनी है. वहीं बात करें मेधा राणा की तो, उन्हें कम ही लोग जानते होंगे. वो फिल्म में वरुण धवन की पत्नी बनी हैं. 25 साल की ये एक्ट्रेस 12 साल बड़े वरुण संग पहली बार स्क्रीन शेयर करेगी. मेधा गुरुग्राम में जन्मीं. उनके पिता आर्मी में थे. मेधा ने सीरीज लंदन फाइल्स से 2022 में एक्टिंग डेब्यू किया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें



