मुंबई. Bigg Boss OTT अलग ही सुर्खियां बटोर रहा है. शो में हर रोज नए-नए ट्विस्ट एंड टर्न्स लगातार लोगों का दिल जीत रहा है. वहीं, अब खबर मिल रही है कि बिग बॉस ओटीटी के तीसरे वीकेंड का वार में इस शो में मेहमान बनकर सीजन 14 के दो खास कंटेस्टेंट नजर आएंगे. जो हैं निक्की तंबोली और रुबीना दिलैक.
बीबी ओटीटी में गेस्ट बनेंगी निक्की-रुबीना
बता दें कि एक तरफ जहां रुबीना दिलैक ने बिग बॉस 14 के विनर का खिताब जीत लिया था. वहीं, निक्की तंबोली टॉप 5 फाइनलिस्ट में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही थीं. दोनों ही एक्ट्रेस सीजन 14 की आन-बान-शान थीं. दोनों ने ही शो में शानदार गेम खेलकर दर्शकों के दिल में एक अलग जगह बना लिया था.
इसे भी पढ़ें – Tokyo Paralympics : भारतीय पैराशूटर्स ने किया कमाल, मनीष ने जीता गोल्ड, सिंहराज को सिल्वर …
वहीं, अब वूट के इंस्टा पेज पर रुबीना और निक्की का प्रोमो शेयर किया गया है. जिसमें दोनों एक्ट्रेसेस शो में जाने को लेकर एक्साइटेड नजर आ रही हैं. इस वीडियो में निक्की और रुबीना ने बीबी ओटीटी के अपने फेवरेट कंटेस्टेंट का नाम भी बताया है. रुबीना ने कहा कि उन्हें शमिता शेट्टी काफी पसंद हैं. वहीं निक्की ने कहा कि वे प्रतीक सहजपाल के एटिट्यूड की फैन बन गई हैं. देखना होगा घर में जाकर निक्की और रुबीना क्या धमाल मचाती हैं.
इसे भी पढ़ें – Shehnaaz के भाई Shehbaz Gill ने लिखा इमोशनल पोस्ट, Insta DP पर लगाई Sidharth Shukla की फोटो …
Bigg Boss OTT शो की बात करें तो ये शो अपना आधा पड़ाव पार कर चुका है. BB OTT का सिर्फ 6 हफ्तों का ही सफर है. 6 हफ्ते बाद फिनाले होगा. अभी तक शो से उर्फी जावेद, रिद्धिमा पंडित, करण नाथ एविक्ट हो चुके हैं. इस शो में बुधवार को निया शर्मा की भी एंट्री हो गई थी. लेकिन वे शो में गेस्ट बनकर रहने गई थीं. निया Bigg Boss OTT से बाहर निकल चुकी हैं. निया ने अपनी शॉर्ट जर्नी को मजेदार बताया है. निया को घर में प्रतीक सबसे ज्यादा पसंद आए. निया ने सभी घरवालों को गेम में आगे बढ़ने के टिप्स भी दिए.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक