स्पोर्ट्स डेस्क- अगले साल ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है, ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट का वर्ल्ड कप 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच खेला जाएगा.उसके लिए दो नई टीमों ने भी क्वालीफाई कर लिया है. आईसीसी के इस बड़े टूर्नामेंट के लिए आयरलैंड और पापुआ न्य गिनी की टीम ने भी अपनी जगह पक्की कर ली है.
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर मुकाबले में पापुआ न्यू गिनी और आयरलैंड की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए अपने अपने ग्रुप में टॉप पोजिशन हासिल किया, और आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है. पापुआ न्यू गिनी की टीम ने पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया है.
आईसीसी की टी-20 क्वालीफायर मुकाबले में आयरलैंड की टीम ने ग्रुप बी में ओमान की टीम को हराकर टॉप पोजिशन हासिल किया है तो वहीं पापुआ न्यी गिनी की टीम ने ग्रुप ए में केन्या की टीम को एक रोमांचक मुकाबले में हराकर टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी सीट पक्की की है.
आयरलैंड और पापुआ न्यू गिनी दोनों ही टीमों ने रनरेट के आधार पर अपनी सीट पक्की की है, आयरलैंड की टीम ने 6 मैच में अपने ग्रुप में 4 मैच जीते हैं, इसी ग्रुप में दूसरे पोजिशऩ पर रहने वाली ओमान की टीम ने भी 6 मैच में 4 मैच जीते हैं, लेकिन रनरेट में आयरलैंड की टीम आगे हैं इसलिए आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में उसे टिकट मिल गया.
वहीं दूसरी ओर ग्रुप ए के मुकाबले में पापुआ न्यू गिनी की टीम ने 6 मैच में 5 मैच जीते हैं नीदरलैंड की टीम इस ग्रुप में दूसरे पोजिशन पर है, इस टीम के पास भी इतने ही अंक थे, लेकिन रनरेट में पापुआ न्यू गिनी की टीम आगे थी इसलिए उसे आगामी टी-20 वर्ल्ड कप का टिकट दिया गया.