देश के ऑटो सेक्टर के पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट ने मार्च 2023 में 26.7 प्रतिशत की पॉजिटिव ग्रोथ हासिल की है, जिसमें देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपना दबदबा कायम रखा है. अगर आप नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इस आर्टिकल में जान लीजिए मार्च महीने की बेस्ट सेलिंग टॉप 10 कारों की डिटेल. भारत में टॉप 10 सेलिंग कार की लिस्ट में 7 जापान की कार बनाने वाली कंपनी मारुति की हैं. इस टॉप 10 सेलिंग पैसेंजर वाहनों में 50 फीसदी हिस्सेदारी SUV सेगमेंट की गाड़ियों की है. यहां देश में सबसे ज्यादी बिकीं पैसेंजर गाड़ियों की झलक तस्वीरों में देख सकते हैं.
टॉप पर Maruti Suzuki Swift
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति की कारों को मार्च महीने में सबसे ज्यादा पसंद किया गया. टॉप-10 गाड़ियों में से सात सिर्फ मारुति की रहीं. कंपनी की स्विफ्ट कार की सबसे ज्यादा यूनिट्स की बिक्री मार्च महीने में हुई. कंपनी ने एक महीने में स्विफ्ट की 17559 यूनिट्स की बिक्री की है। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर यह 28.89 फीसदी की बढ़ोतरी है. मारुति की इस हैचबैक का कुल बिक्री में 12.33 हिस्सा रहा.
दूसरे नंबर पर Maruti Suzuki WagonR
पिछले महीने मारुति सुजुकी वैगनआर दूसरी बेस्ट सेलिंग कार रही, जिसे 17,305 लोगों ने खरीदा. पिछले साल मार्च के मुकाबले इस साल मार्च में वैगनआर की बिक्री 20 फीसदी से ज्यादा घटी है. पिछले महीने, यानी मार्च 2023 में तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Maruti Suzuki Brezza रही, जिसे 16,227 ग्राहकों ने खरीदा.
तीसरे नंबर पर रही Maruti Suzuki Brezza
मारुति की ही कॉम्पैक्ट एसयूवी ब्रेजा इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रही. मार्च 2023 में मारुति ने 16227 यूनिट्स की बिक्री की. जबकि पिछले साल इसी महीने में 12439 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. ईयर ऑन ईयर बेसिस पर कंपनी ने इस साल मार्च महीने में 3788 यूनिट्स की ज्यादा बिक्री की.
Maruti Suzuki Baleno and Tata Motors Nexon
इस साल मार्च के महीने में मारुति की 16,168 बलेनो गाड़ियां बिकीं. 11.35 फीसदी की पॉजिटिव ग्रोथ के साथ बलेनो ने पिछले साल के मुकाबले 1648 यूनिट्स की ज्यादा बिक्री की. देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर टाटा ब्रांड के नेक्सन मॉडल का नाम दर्ज है. मार्च 2023 में टाटा की 14,769 नेक्सन भारतीय बाजार बिकीं हैं.
टॉप 6 से लेकर टॉप 10 कौन-कौन सी कारें
भारत में पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकीं कारों की लिस्ट में छठे नंबर पर Hyundai Creta रही, जिसकी 14,026 यूनिट बिकी. इसके बाद Maruti Suzuki Dzire को 13,394 ग्राहकों ने खरीदा. Maruti Suzuki Eeco आठवें नंबर पर रही और इसे 11,995 लोगों ने खरीदा. 9वीं बेस्ट सेलिंग कार Tata Punch रही, जिसे 10,894 लोगों ने अपनी फेवरेट माना. पिछले महीने 10वीं बेस्ट सेलिंग कार Maruti Suzuki Grand Vitara रही, जिसे 10,045 ग्राहकों ने खरीदा.
इसे भी पढ़ें –
- महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष ने बंपर जीत के लिए CM डॉ. मोहन यादव का जताया आभार, लिखा पत्र
- Parliament Winter Session 2024: संसद का शीतकालीन सत्र आज से, ‘वक्फ बिल’ और ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ समेत इन 16 विधेयकों पर लग सकती है मुहर
- आज से बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत, सीएम नीतीश और तेजस्वी पर होंगी सभी की निगाहें
- 25 November Horoscope : ऐसा रहेगा आज राशियों का हाल और ग्रहों की चाल, जानें कैसा रहेगा आपका दिन …
- 25 नवंबर महाकाल आरती: भगवान महाकालेश्वर को रजत मुकुट के साथ आभूषण और पुष्प अर्पित कर किया दिव्य श्रृंगार
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक