सरायपाली। स्वच्छ भारत अभियान के तहत सरायपाली ब्लाॅक के 10 गांव में इन दिनो जागरूकता देखते ही बन रही है. पंच सरपंच से लेकर पूरे गांववासी गांव की तस्वीर बदलने में लगे हुए हैं और इनके इस सामूहिक प्रयास को देखकर अन्य गांव के लोग भी सीख ले रहे है.

सरायपाली ब्लाॅक के सीमावर्ती नक्सल प्रभवित क्षेत्र में स्थित ग्राम पालीडीह जो आदिवासी बाहूल्य गांव है. गांव में 122 घर है जहां रहने वाले अधिकांशतः लोग खेती किसानी और मजदूरी कर जीवन यापन करते हैं. स्वच्छ भारत अभियान के तहत कलेक्टर महासमुंद और स्थानीय प्रशासन की पहल से पूरे गांव के हर घर को हरे रंग में रंग दिया है. गांव में साफ-सफाई की ओर विशेष ध्यान देते हुए कई प्रकार के फूल, पेड़-पौधे लगाकर गांव को सुग्धर गांव बनाने में लगे हुए है.

कुछ इसी तरह का नजारा मोखापुटका मे भी देखने को मिला जहां सरपंच की कोशिश और गांव वालों की मेहनत से गांव को एक नया रूप दिया जा रहा है. इन दो गांव के अलावा ब्लाॅक के गांव  केदुआं, कुंडापाली, सराईपतेरा, अमलीपदर, छिबर्रा, तिहारीपाली, छुईहा, परसकोल और पेलागढ भी स्वच्छ भारत अभियान की कड़ी में अपना अहम योगदान देते हुए गांव का कायाकल्प बदलने में लगा हुआ है.

जनपद पंचायत के सीईओ पवन कुमार प्रेमी ने भी ग्रामीणों के प्रयास की सराहना की है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्वस्छ भारत स्वस्थ भारत के महत्व को समझने लगे हैं.  इसी वजह से वे सामूहिक प्रयास से अपने गांव को सुन्दर बना रहे है.