कन्या संक्रांति 17 सितम्बर को है. इस दिन सूर्य देव सिंह राशि से निकलकर कन्या राशि में प्रवेश करेंगे. यह समय धार्मिक और ज्योतिषीय दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है, क्योंकि संक्रांति के दौरान स्नान, दान और पूजा से विशेष पुण्य और लाभ होता है. कन्या संक्रांति का शुभ मुहूर्त दिन के लगभग दोपहर 01:46 बजे से शाम 06:19 बजे तक रहेगा, जिसमें विशेष पूजा और दान का पुण्य काल होगा. सूर्य के राशि परिवर्तन का प्रभाव सभी 12 राशियों पर अलग-अलग तरीके से पड़ता है. ज्योतिष के अनुसार, कुछ राशियों को इस परिवर्तन से लाभ होगा.

मेष राशि

करियर में लाभ के अवसर बढ़ेंगे.

लंबे समय से रुके कार्य प्रगति कर सकते हैं.

व्यवसाय और शिक्षा में सफलता के संकेत.

वृषभ राशि

स्वास्थ्य की समस्याएं हो सकती हैं, विशेषकर आंख, पेट और सामान्य थकान.

आर्थिक दबाव बढ़ सकता है, इसलिए वित्तीय फैसले सोच-समझकर लें.

कार्यस्थल पर विवाद से बचाव जरूरी.

मिथुन राशि

व्यवसाय, करियर में नए अवसर और आर्थिक लाभ होंगे.

भाइयों और वरिष्ठ अधिकारियों का सहयोग मिलेगा.

रुकावटें दूर होकर कामों में प्रगति होगी.

कर्क राशि

पारिवारिक संबंधों में तनाव और गलतफहमियां बढ़ सकती हैं.

माता-पिता का स्वास्थ्य अस्थिर हो सकता है.

मानसिक तनाव से बचाव और शांतिपूर्ण व्यवहार आवश्यक.

सिंह राशि

मान-सम्मान और आर्थिक वृद्धि के योग हैं.

स्वास्थ्य का ध्यान रखना जरूरी, खासकर आंखों का.

जीवन में सफलता और भाग्य का साथ मिलेगा.

कन्या राशि

धन वृद्धि और पदोन्नति के अवसर मिलेंगे.

करियर में तरक्की के योग मजबूत होंगे.

स्वास्थ्य और दुर्घटना से सुरक्षा हेतु सावधानी.

तुला राशि

नौकरी या व्यवसाय में लाभ और पदोन्नति संभव.

पुराने झगड़े खत्म होने के योग.

मनोकामना पूर्ण होने की संभावना.

वृश्चिक राशि

धार्मिक और आध्यात्मिक रुचि बढ़ेगी.

करियर में सफलता और आय में वृद्धि होगी.

शिक्षा एवं प्रतियोगी परीक्षाओं में लाभ.

धनु राशि

शिक्षा के क्षेत्र में सफलता और नौकरी में तरक्की.

पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा.

वाहन सुख और नए वाहन के योग होंगे.

मकर राशि

स्वास्थ्य पर ध्यान दें, चोट से बचाव जरूरी.

करियर में निर्णय लेने से बचें क्योंकि गलत फैसलों का खतरा.

कुंभ राशि

स्वास्थ्य बिगड़ने की संभावना, चिंता और तनाव बढ़ेंगे.

रिश्तों में संभावित समस्याएं, नजदीकी संबंध कमजोर हो सकते हैं.

मानसिक तनाव और स्वास्थ्य का खास ख्याल.

मीन राशि

स्वास्थ्य, मानसिक तनाव में सुधार होगा.

करियर में लाभकारी बदलाव होंगे.

जीवन की परिस्थितियां अनुकूल रहेंगी.