ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में शनि ग्रह (Saturn) को न्याय और कर्मफल दाता माना जाता है. शनि ग्रह व्यक्ति को उसकी ओर से किए गए कर्मों के आधार पर शुभ-अशुभ फल देता हैं. शनि ग्रह 11 फरवरी को कुंभ राशि में अस्त हो गए हैं. 18 मार्च को कुंभ राशि में शनि अपनी सामान्य अवस्था में वापस आएंगे. वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंभ राशि के स्वामी ग्रह शनि देव को माना गया है. ऐसे में शनि का स्वयं की राशि में अस्त होना बहुत ही महत्वपूर्ण है.
शनि के उदय होने से सभी राशियों पर सकारात्मक और नकारात्मक रूप से प्रभाव पड़ेगा. कुछ राशियों को इस दौरान आर्थिक और व्यवसायिक क्षेत्र में लाभ मिलेगा. वहीं कुछ राशियां ऐसी हैं जिन्हें पारिवारिक क्षेत्र में सुखद समय बिताने काे मिलेगा. शनि उदय से किन-किन राशियों को मिलेगा लाभ आइए जानते हैं.
कुंभ राशि
शनि देव कुंभ राशि (Aquarius) में उदित होने जा रहे हैं. इसलिए कुंभ राशि के जातकों को लाभ मिल सकता है. इस दौरान व्यक्तित्व में निखार की संभावनाएं हैं. साथ ही पदोन्नति के भी योग बन रहे हैं. इस अवधि में किए गए परिश्रम से जातकों को लाभ प्राप्त हो सकता है. व्यापार क्षेत्र में भी अच्छे परिणाम मिलने की संभावना अधिक है. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और कई रुके हुए कार्य भी पूरे होंगे. वैवाहिक जीवन में सुख-समृद्धि आ सकती है और भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा.
मकर राशि
मकर राशि (Capricorn) के जातकों को शनि के उदित होने से लाभ मिलेगा. इस दौरान आर्थिक क्षेत्र में लाभ की संभावना है. साथ ही आकस्मिक धन लाभ के भी योग बन रहे हैं. इस अवधि में जातकों को भाग्य का भी भरपूर साथ मिलेगा. इस दौरान किए गए कार्य से विशेष लाभ की संभावना है. इस अवधि में किए गए प्रयास का भरपूर लाभ मिलेगा. जो लोग नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उन्हें भी सफलता मिल सकती है. साथ ही इस अवधि में किए गए परिश्रम से लाभ मिलने की संभावना अधिक है.
वृषभ राशि
वृषभ राशि (Taurus) के जातक शनि उदय से विशेष लाभ प्राप्त कर सकते हैं. जातकों को कार्य और व्यवसाय के क्षेत्र में लाभ प्राप्त हो सकता है. साथ ही करियर में पदोन्नति के योग बन रहे हैं. जो लोग नया काम शुरू करना चाहते हैं, उनके लिए यह समय बहुत ही उत्तम रहने वाला है. इसके साथ जो लोग नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उन्हें भी अच्छे प्रस्ताव प्राप्त हो सकते हैं, जिससे आर्थिक स्थिति में सुधार हो सकता है. निवेश किए गए धन से अच्छा लाभ मिल सकता है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक