अजयारविंद नामदेव, शहडोल। वन और वन्य प्राणियों से घिरे आदिवासी बाहुल्य शहडोल जिले में वन्य प्राणियों का शिकार करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार हुए हैं। ये तीनों अपना शौक पूरा करने के लिए वन्य प्राणियों का शिकार बड़े त्यौहार या पार्टी वाले दिन करते थे। वन्य जीव अपराध नियंत्रण बोर्ड नई दिल्ली की सूचना पर शहडोल की वन विभाग टीम ने इन्हें पकड़ा। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

मायके से ससुराल जाने निकली महिला आधे रास्ते से गायब: साथ में था 4 साल का बच्चा, फोन करने पर मोबाइल मिला बंद  

वन विभाग की सूचना पर वन्य जीवों के शिकार के मामले में शहर में रहने वाले करुणेंद्र सिंह के घर छपामार कार्रवाई की गई। घर की तलाशी के दौरान भालू और जंगली सुअर के दांत सहित बड़ी संख्या में कारतूस बरामद किए गए। जिसके बाद वन प्राणियों के शिकार के मामले में मुख्य आरोपी करुणेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया। साथ ही आरोपी करुणेंद्र के साथ चीतल का शिकार कर उसका मांस खाने वाले आरोपी अभय राज सिह और जयंत सिह उर्फ मिंटू को भी गिरफ्तार किया है।

ग्वालियर में मतगणना को लेकर तैयारी पूरी: एमएलबी कॉलेज को बनाया मतगणना केंद्र, कल सुबह 9 बजे पहला रुझान आने का जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया दावा

जानकारी के अनुसार पकड़े गए आरोपी अपना शौक पूरा करने के लिए वन्य प्राणियों का शिकार बड़े त्यौहार या पार्टी वाले दिन करते थे। इतना ही नहीं वन्य प्राणी का शिकार झाड़ फूंक व शारीरिक शक्ति बढ़ाने के लिए भी किया करते थे। मामले में आरोपी करुणेंद्र सिंह की पत्नी को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया। इधर आरोपी के परिजनों का आरोप है कि वन विभाग के लोगों ने करुणेंद्र सिंह के साथ मारपीट की। वहीं वन विभाग के अधिकारियों ने मारपीट की घटना को खारिज किया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H