BJP On opposition, Sambit Patra: भारतीय जनता पार्टी ने विपक्ष को निशाने पर लिया है। आज दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद संबित पात्रा ने कहा कि ये चाहते हैं भारत में बांग्लादेश जैसी स्थिति हो जाए। जानकारी के अनुसार, पात्रा ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व उनकी पार्टी को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि TMC, आम आदमी पार्टी समाप्ति की ओर बढ़ रही है।
पात्रा ने कहा कि ये चाहते हैं भारत में बांग्लादेश जैसी स्थिति हो जाए। ये (विपक्ष) चाहते हैं, श्रीलंका, अफगानिस्तान, पाकिस्ता में जैसे हालात भारत में हों। वो चाहते हैं, भारत के लोग हिंसा पर उतर आए, मार-काट मचे और ये उसका फायदा उठाएं। उन्होंने आगे कहा, लेकिन भारत के लोग समझदार हैं। लोग समझते हैं क्या सच और क्या झूठ है। कौन चोर है, कौन पुलिस है, ये जनता जानती है।
भाजपा सांसद व प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, “कांग्रस और विपक्ष पार्टी के लोग की हताशा की सीमा इस कदर बढ़ गई है कि वो हमेशा चोर-चोर करते रहते हैं जिसके स्वभाव में जो होता है वो उन शब्दों का प्रयोग बार-बार करता है।” पात्रा ने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगियों का मकसद घुसपैठियों को बचाना है। भारत की जनता जानती है कि आप किस प्रकार से वोट बैंक की, तुष्टिकरण की राजनीति और उसमें घुसपैठियों को जोड़कर अपना वोट बैंक बनाकर जीतना चाहते हैं। लेकिन एक बात कान खोलकर सुन लीजिए… इस देश के संसाधनों पर इस देश की जनता का अधिकार है, किसी घुसपैठिए का अधिकार नहीं है।
पात्रा ने आगे कहा, आज मैं देख रहा था कि अनेक राजनीतिक पार्टियों के लोग बैठकर प्रेस वार्ता कर रहे थे। मैं पूछना चाहता हूं कि आपकी खंडपीठ बड़ी है, या सुप्रीम कोर्ट की खंडपीठ बड़ी है? जब सुप्रीम कोर्ट ने SIR पर रोक नहीं लगाई है, तो आप कौन-सी खंडपीठ हैं, जो घोषणा कर रहे हैं कि चोरी हो रही है। ये दिखाता है कि संवैधानिक संस्थाओं के साथ आप खिलवाड़ करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि सिर्फ चुनाव आयोग ही नहीं, देश की ऐसी कोई संवैधानिक संस्था नहीं बची है, जिसके विरोध में कांग्रेस पार्टी व गांधी परिवार के इर्द-गिर्द घूम रहे परिवारों ने हमला न किया हो। ये वही लोग हैं, जिन्होंने भारत के आर्मी चीफ को ‘सड़क का गुंडा’ कहने की हिमाकत की थी। ये वही लोग हैं, जो सर्जिकल स्ट्राइक, एयरस्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय सेना पर हमला करने से नहीं कतराते हैं और सबूत मांगते हैं।
संबित्र पात्रा ने कहा कि चुनाव आयोग ने विपक्ष के सभी बेबुनियाद आरोपों का तथ्यात्मक जवाब दिया है। परंतु SIR के विषय पर विपक्ष देश में भ्रम फैलाकर अफरा-तफरी का माहौल पैदा करना चाहता है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक