मनेंद्र पटेल, दुर्ग। जिले में अंतर्राज्यीय नशे के कारोबारियों पर पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने पंजाब के दो आरोपियों को 16 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा है. आरोपियों के पास से जब्त हेरोइन की कीमत लगभग 1 लाख रुपये है. आरोपियों के अनुसार वे पंजाब से एक ग्राम हेरोइन 2 से ढाई हजार रुपये में लाकर छत्तीसगढ़ में 5 से 6 हजार रुपये में बेचते थे. जिससे उन्हें दोगुना मुनाफा हो जाता था.
दरअसल, पुलिस जेल से रिहा हुए पूर्व के आदतन नशे के कारोबारियों पर निगाह रख रही है. इसी बीच पुलिस को विशेष सूत्रों से पता चला की पंजाब निवासी निषांत सिंह और सतेन्दर सिंह पंजाब से मादक पदार्थ चिट्टा (हेरोइन) लेकर आये हैं. जिसे लोकल सप्लाई करने के लिए कुम्हारी क्षेत्र में घूम रहे हैं. इस सूचना के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ा. पुलिस की टीम ने जब दोनों की तलाशी ली तो आरोपियों के पास से 16 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) मिला. जिस पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से करीब 1 लाख रुपये की हेरोइन जब्त की गई. आरोपियों के खिलाफ कुम्हारी थाना में धारा 22(क) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक