चंद्रकांत/बक्सर: जिले के सारीमपुर मोहल्ले में शराब तस्करी की सूचना पर कार्रवाई करने गई उत्पाद विभाग की पुलिस टीम पर तस्करों ने फायरिंग कर दी. यह घटना गंगा किनारे राजघाट इलाके में हुई. गनीमत रही कि सभी पुलिसकर्मी सुरक्षित रहे. तस्कर अंधेरे और नाव का सहारा लेकर भाग निकले. टीम का नेतृत्व कर रहे सब इंस्पेक्टर के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.
भागने लगे तस्कर
प्रभारी उत्पाद अधीक्षक आलोक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे गंगा नदी के पार से नाव द्वारा शराब बिहार में लाई जा रही है. इस सूचना पर सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार के नेतृत्व में 3 सदस्यीय टीम राजघाट पहुंची थी. मौके पर पहुंचने पर देखा गया कि कुछ तस्कर नाव के जरिए शराब उतारकर घाट पर जमा कर रहे थे. जैसे ही पुलिस टीम ने पकड़ो-पकड़ो की आवाज लगाई, तस्कर बोरे छोड़कर भागने लगे.
फायरिंग करने लगे बदमाश
इसी दौरान कुछ तस्कर नाव लेकर नदी की ओर भाग निकले. पुलिस टीम ने भी नाव के जरिए उनका पीछा शुरू किया, लेकिन घाट की ओर से कुछ लोगों ने पुलिस की नाव पर निशाना साधकर फायरिंग शुरू कर दी. हालांकि पुलिस जैसे ही उनकी ओर बढ़ी, फायरिंग करने वाले बदमाश भी मौके से फरार हो गए. पूरी कार्रवाई के दौरान किसी भी पुलिसकर्मी को कोई चोट नहीं आई.
मंसूबों पर फिर गया पानी
मौके से 2 बोरा अवैध शराब बरामद किए गए हैं. इसके अलावा एक नीले रंग की पल्सर बाइक (150cc) भी जब्त की गई है, जिसकी नंबर प्लेट पर ‘छात्र संघ’ लिखा हुआ है. बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर UP 60 AH1423 है. प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि तस्कर शराब को नाव से लाकर बाइक के जरिए विभिन्न इलाकों में भेजने की तैयारी में थे, लेकिन गंगा पुल पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त होने के कारण अब तस्कर नदी के रास्ते को ज्यादा सुरक्षित मानने लगे हैं. नाव के जरिए यूपी से शराब लाकर बक्सर में तस्करी को अंजाम देने की कोशिशें बढ़ गई हैं. लेकिन इस बार उत्पाद विभाग की सतर्कता से तस्करों के मंसूबों पर पानी फिर गया.
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
घटना के बाद पुलिस आसपास के क्षेत्रों में सघन जांच कर रही है और घाट के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि अपराधियों की पहचान कर जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. बता दें कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है और बक्सर जिला उत्तर प्रदेश की सीमा से सटा हुआ है, ऐसे में गंगा नदी के रास्ते शराब तस्करी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे निपटने के लिए उत्पाद विभाग ने गश्त और निगरानी बढ़ा दी है.
ये भी पढ़ें- Bihar Weather: बिहार में आंधी-तूफान का दौर जारी, आज इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश!
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें