हेमंत शर्मा, रायपुर। राजधानी में एक बार चोरों ने पुलिस को चुनौती देते हुए बीरगांव स्थित दगली कॉम्प्लेक्स स्थित एक बैंक समेत कई दुकानों का ताला तोड़कर चोरी को अंजाम दिया. चोरों की करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई है. उरला पुलिस ने मामले में कुछ संदेहियों को हिरासत में लिया है.

जानकारी के अनुसार, चोरों ने बीरगांव के दगली कॉम्प्लेक्स स्थित दुकानों को निशाना बनाया है. कॉम्पलेक्स स्थित ग्रामीण बैंक के अलावा विकास मोबाइल, जी महासेल और टीवीएस शोरूम का ताला तोड़कर माल चोरी की है. चोरों ने मोबाइल दुकान से 2 पुराना लेपटॉप और जी महासेल से कुछ सामान चोरी की है.

इसे भी पढ़ें: नाबालिग लड़की का किडनैप कर किया था रेप, सलाखों के पीछे पहुंचा रेपिस्ट…

पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है, जिसमें 4 आरोपी नजर आ रहे हैं. मामले में पुलिस केस दर्ज कर आरोपियो की तलाश में जुट गई है. उरला टीआई अमित तिवारी ने बताया कि बीरगांव इलाके में चोरी की वारदात हुई है. कुछ दुकान सहित चोरों ने बैंक का ताला तोड़ा है. हालांकि, वो बैंक के अंदर प्रवेश नहीं कर पाए. आरोपियो की पतासाजी की जा रही है.

Read More : Bangladesh Marks its 50 years of Freedom; PM Modi to Solicit the Events in his 2 Day Trip