जांजगीर-चाम्पा- जांजगीर-चांपा जिले के सारागांव थाना क्षेत्र के ग्राम पचोरी में हुई रहस्यमय चोरी की घटना से ग्रामीणों की नींद उड़ गई है. यहां के कुल देवी चंडी माता के साथ ही शनिदेव, भोले नाथ सहित अन्य मूर्तियां रातों रात गायब कर दी गई है. चोरी की इस घटना से पूरे गांव के लोग हैरान हैं,क्योंकि सालों पुरानी इन मूर्तियों के प्रति पूरे गांव की आस्था है और इससे पहले कभी भी इस तरह की घटना नहीं हुई थी.आश्चर्यजनक बात यह भी है कि ये मूर्तियां न तो संगमरमर की है और ना ही ग्रेनाइट की,इसलिये गांव वालों को यह समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर जिन मूर्तियों की बाजार में कोई कीमत नहीं है,उसे मंदिरों से गायब करने के पीछे आखिर मंशा क्या है,इस बात को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चा हो रही है.
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस की टीम गांव पहुंची और उसने अलग-अलग मंदिरों में हुई चोरी का मुआयना किया. पुलिस जहां इसे असामाजिक तत्वों की हरकत मान रही है, वहीं ग्रामीण दहशत में है,क्योंकि देवी देवताओं की चोरी सिर्फ एक जगह से नहीं हुई है, बल्कि गांव के अलग अलग में हुई है.खास बात ये भी है कि मूर्तियां चोरी करने वालों ने दान पेटी या चांदी के दूसरी कीमती चीजों को छुआ तक नहीं है.
गांव के मंहदइया तालाब में स्वयं भू शिव लिंग है और मंदिर से बाहर परिसर में पौराणिक देवी देवताओं की मूर्तियां रखी है. किसी ने रात में यहां से मूर्तियों को गायब कर दिया है. वहीं ब्राह्मण मोहल्ले में समाज की कुल देवी चंडी माता की कई मूर्तियां विराजित है, जिसमे से मुख्य मूर्ति गायब है, जबकि शेष मूर्तियां जस की तस है. इसी तरह मोहल्ले में एक छोटी मूर्ति है, जिसमें शनिदेव विराजित हैं. जोगिया तालाब में शिव जी का मंदिर है और इन दोनों स्थानों से भी मूर्तियां गायब है. सोमवार की सुबह ग्रामीणों को इस घटना की जानकारी मिली तब से गांव में  हड़कम्प मच गया है. गांव वाले इस तरह के रहस्यमय चोरी से हैरान हैं, क्योंकि चोर इस तरह की घटना को अंजाम नहीं दे सकते.क्योंकि पूरे घटनाक्रम से ऐसा लग रहा है कि इस घटना का मकसद आर्थिक लाभ हासिल करना नहीं है. ग्रामीणों का कहना है कि लॉक डाउन के चलते नशेड़ियों को नशीला पदार्थ भी नहीं मिल रहा है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि इस तरह की चोरी कौन कर सकता है. ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि पिछले कुछ सालों से गांव में धर्म परिवर्तन कराने वालों की सक्रियता बढ़ी है और ऐसे ही लोगों ने मूर्तियों को गायब कराने का काम किया है. इस मामले की सूचना के बाद सारागांव पुलिस गॉव पहुँच कर जांच में जुट गई है.