मनोज यादव, कोरबा. जिले के कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत इमली छापर भुट्टा चौक स्थित देसी और विदेशी शराब दुकान में बीती रात चोर ने सेंधमारी कर नगद 22 हजार और शराब की कुछ बोतलें पार कर दी. जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें एक आरोपी वारदात को अंजाम देते हुए दिखाई दे रहा है.
बता दें कि, देसी और विदेशी दुकान के मैनेजर पांडे ने कुसमुंडा थाने में आकर लिखित शिकायत दर्ज कराई कि बीते मंगलवार की रात अज्ञात चोर ने शराब दुकान की दीवार तोड़कर नगदी और ब्रांडेड शराब की बोतलें पार कर दी. घटना का पूरा वीडियो दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है.
हालांकि, शातिर चोर ने अपना चेहरा गमछे से ढका हुआ था. घटना के दौरान दुकान का गार्ड भी ड्यूटी पर तैनात था. इसके बावजूद भी चोरी हो गई हुई, यह जांच का विषय है. फिलहाल कुसमुंडा पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी है.
देखें वीडियो-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक