रमेश सिन्हा, पिथौरा (महासमुंद)। पिथौरा के कर्मचारी कॉलोनी लहरौद में बंद घर में चोरों ने सेंध लगाकर 15 हजार नगदी समेत सोने-चांदी के जेवरात ले उड़े. चोरी की यह घटना जिस स्थान पर हुई है, उससे सौ मीटर दूर ही उठाईगिरों ने करीबन महीने भर पहले राइस मिल संचालक की कार से 9 लाख रुपए की उठाईगिरी को अंजाम दिया था. लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं में कॉलोनी में दहशत का माहौल है.
कर्मचारी कॉलोनी में रहने वाले प्रधान परिवार सराईपाली गया हुआ था. परिजन जब घर लौटे तो देखा कि दरवाजे का ताला टूटा हुआ था. घर में पड़ताल करने पर पाया कि करीब 7000 हजार रुपए नगत सहित जेवरात व अन्य सामानों की चोरी हुई है.
माह भर के भीतर में यह दूसरी बड़ी घटना है. कॉलोनी में प्रधान परिवार के घर के महज सौ मीटर की दूरी पर सिद्धिविनायक राइस मिल के संचालक के घर में खड़ी कार से 9 लाख 20 रुपए की दिनदहाड़े उठाईगिरी हुई थी. पिथौरा एसडीओपी विनोद मिंज ने घटना की पुष्टि की पुष्टि करते हुए बताया कि घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला जा रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक