मनोज यादव, कोरबा। पिता के इलाज के लिए परिवार के घर से रवाना होने के चंद घंटों बाद ही चोरों ने सूने मकान में धावा बोलकर नगद के साथ सोने के गहने पर हाथ साफ कर दिया. मकान के आगे दरवाजे पर ताला और पीछे का दरवाजा खुला होने पर संदेह हुआ और मकान मालिक के साथ पुलिस को सूचना दी.

घटना सीएसईबी चौकी क्षेत्र के पंप हाउस कॉलोनी की है, जहां 1बी 47 क्वार्टर में धावा बोलकर लगभग 20000 रुपए नगदी और सोने का जेवर पार कर दिया. घटना की रात रंजना चक्रवर्ती अपने पिता का इलाज कराने बिलासपुर गई हुई थी. इस दौरान चोरों ने मौके का फायदा उठाते हुए घटना को अंजाम दे दिया.

मकान मालकिन को घटना की जानकारी तब हुई जब पड़ोस में रहने वाले पड़ोसियों ने देखा कि पीछे का दरवाजा खुला है, और आगे से ताला बंद है. इसके बाद पड़ोसियों ने मकान मालिक को फोन कर इसकी सूचना दी और साथ ही सीएसईबी चौकी में इसकी शिकायत की.

शिकायत के बाद सीएसईबी चौकी प्रभारी नवल साव कोतवाली थाना प्रभारी राकेश श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए. चोर तक पहुंचने के लिए खोजी डॉग बाघा ने चोर की खोजबीन करते हुए पंप हाउस के मुक्तिधाम में जाकर रुक गया. सीएसईबी चौकी प्रभारी ने जल्द ही चोरों को पकड़ने की बात कही है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक