गरियाबंद। छ्ग राज्य ग्रामीण बैंक, पांडुका में बीती रात चोरी की नीयत से चोर घुस गए. चोर नगदी तो नहीं ले जा सके, लेकिन उनकी छेड़खानी की वजह से बैंक में शॉर्टसर्किट हो गया, जिससे बैंक के कम्प्यूटर और दस्तावेज जलकर खाक हो गए. इसके बाद चोरों को खाली हाथ ही जान बचाकर भागना पड़ा.
सुबह लोगों ने पांडुका स्थित राज्य ग्रामीण बैंक की बैंक की खिड़की खुली दिखी तो पास जाकर अंदर का नजारा देखा. इसके बाद घटना की सूचना बैंक प्रबंधन और पांडुका पुलिस को दी. बैंक प्रबंधन की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. बैंक के हालात को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि बैंक गेट के पास लगी खिड़की को तोड़कर चोर अंदर घुसे थे. इसके बाद जैसे ही चोरों ने सीसीटीवी कैमरे की वायर काटने की कोशिश की तो शॉर्टसर्किट हो गया. इससे लगी आग से बैंक में रखी फाइलें जलकर खाक हो गई, वहीं कम्प्यूटर और दूसरे बिजली उपकरण भी जल गए हैं.
इसे भी पढ़ें : भिलाई के सबसे पॉश कॉलोनी के तीन फ्लैट में चोरी; 1 किलोमीटर ही है पुलिस थाना
जानकारी के मुताबिक, आग लगने की वजह से चोर नगदी ले जाने में सफल नहीं हो पाए, लेकिन शॉर्टसर्किट से हुआ नुकसान बैंक को भारी पड़ सकता है. हालांकि, इस घटनाक्रम में बैंक प्रबंधन की बड़ी लापरवाही भी सामने आई है. बताया जा रहा है कि बैंक में रात्रि सुरक्षा के लिए गार्ड की कोई व्यवस्था नहीं है. मुख्य मार्ग पर बैंक के स्थित होने के बाद भी प्रबंधन की यह लापरवाही चोरों को न्योता देने के लिए काफी थी. माना जा रहा है कि बैंक में यदि सुरक्षा गार्ड तैनात होता तो शायद चोर घटना को अंजाम देने की नहीं सोचते.
Read more : Chhattisgarh Paddy Crops Are Ready; Farmers To Wait For Sale
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक