शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 16 लाख का माल बरामद किया है. जिसमें पैसे समेत सोने-चांदी के जेवरात शामिल है. इन आरोपियों ने भोपाल और इंदौर में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था. इस गिरोह ने चार बड़ी चोरी की वारदात अंजाम दिया था. जिसका शाहजहानाबाद पुलिस ने खुलासा किया है. मुख्य आरोपी दीपक राव पर पहले से ही 8 मामले दर्ज हैं. कुछ दिन पहले पुलिस की गिरफ्त से भागा था, जिसे इंदौर से दोबारा गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने चोरी का माल खरीदने वालों को भी गिरफ्तार किया है.

मध्यप्रदेश में पिछले 6 महीने में सबसे अधिक 27 बाघों की मौत, एनटीसीए बेहद नाराज, जानिए क्या मिली खामियां ?

दरअसल में कोहेफिजा थाना पुलिस ने मुख्य आरोपी दीपक राव को एक मामले में पूछताछ के लिए थाने बुलाया था. पूछताछ में पता चला कि आरोपी ने कुछ समय पहले शाहजहानाबाद थाना इलाके में एक बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. शादी समारोह के दौरान अपने दो साथियों के साथ मिलकर सूने मकान से 3 लाख रुपए नगद और सोने-चांदी के जेवरात पार कर दिए थे. जिसके बाद शाहजहानाबाद पुलिस ने आरोपी को पकड़कर इंदौर से भोपाल ले आई. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने चोरी करना स्वीकार किया है.

अजब एमपी की गजब कहानी: एक महिला का आया 34 अरब 19 करोड़ 53 लाख 25 हजार का बिजली बिल, घर के लोगों को अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती, जानिए पूरा मामला

शाहजहानाबाद पुलिस मेडिकल कराने ले गई थी, तब आरोपी दीपक राव ने हथकड़ी से अपना हाथ निकालकर चलती गाड़ी से कूदकर फरार हो गया था. जिसके बाद दो आरक्षक को निलंबित भी किया गया था. पुलिस ने फरार आरोपी दीपक को इंदौर के सरवटे बस स्टैंड से गिरफ्तार किया था. भोपाल पुलिस कमिश्नर ने 30 हजार और डीसीपी ने 10 हजार रुपये का इनाम भी रखा था.

इसके अलावा पुलिस ने सोना-चांदी खरीदने वाले इंदौर और भोपाल के दो लोगों को सह आरोपी बनाते हुए गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 16 लाख का माल बरामद किया है. जिसमें पैसे समेत सोने-चांदी के जेवरात शामिल है. फिलहाल पुलिस पांचों आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच कर रही है. 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus