अजय सूर्यवंशी, जशपुर। जिले की अनुकूल जलवायु से लाल चंदन का प्लांटेशन लगाकर अच्छे मुनाफे का झांसा देकर दक्षिण भारत के ठगों ने किसानों को करोड़ों रुपये का चूना लगा दिए हैं. किसानों की शिकायत पर कुनकुरी पुलिस अज्ञात बदमाशों के विरूद्ध धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर पतासाजी में जुट गई है, लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं लगा है.
कुनकुरी थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने बताया कि इस क्षेत्र में घटमुंडा सहित दर्जन भर गांव के सैकड़ों किसान इन ठगों से लुभावनी योजना में उलझ कर लाखों रुपए गंवा चुके हैं. इलाके में लाल चंदन का प्लांटेशन के झांसे में ठगी का शिकार चौहान की रिपोर्ट के बाद कुनकुरी पुलिस ने धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर जगह जगह दबिश दे रही है.
इसे भी पढ़ें : Sidharth Shukla के निधन के 6 महीने बाद उनके सोशल मीडिया में हुआ ये बदलाव, देखकर फैंस हुए इमोशनल …
दरअसल, लाल चंदन का प्लांटेशन तैयार करने वाले किसानों को सिंचाई बोर सहित अनेक सुविधाओं का झांसा दिया गया था. इसके बाद लाल चंदन की लकडिय़ों को पन्द्रह हजार रुपये प्रति किलो की दरसे खरीदने का अनुबंध भी कर लिया गया था. लेकिन सिंचाई बोर खनन से पहले ठगो के मोबाइल फोन बंद मिल रहे हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक